- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ढलते करियर को बचाने अक्षय के ससुर ने खुद से 20 साल छोटी एक्ट्रेस संग दिए थे इंटीमेट सीन, मचा था बवाल
ढलते करियर को बचाने अक्षय के ससुर ने खुद से 20 साल छोटी एक्ट्रेस संग दिए थे इंटीमेट सीन, मचा था बवाल
मुंबई. कोरोना का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। इतना ही नहीं सेलेब्स फिल्मों की शूटिंग के साथ देश-विदेश में वेकेशन मनाने भी अब जाने लगे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार (akshay kumar) के ससुर राजेश खन्ना (rajesh khanna) को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। कहा जाता है कि उन्होंने अपने ढलते करियर को बचाने के लिए खुद से 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ इंटीमेट सीन्स दिए थे। ये बात और है कि जिस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया वो भी उन्हें सफलता नहीं दिला पाया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने जमाने में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। उस जमाने में कई हिट एक्ट्रेसेस के साथ राजेश खन्ना की जोड़ी बनी थी। उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा मुमतज और शर्मिला टैगोर के साथ पसंद की गई थी।
लेकिन जब इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन ने कदम रखा तो राजेश खन्ना का करियर धीरे-धीरे ढलान पर आने लगा। उनकी फिल्में फ्लॉप होने और उन्हें अपने स्टारडम को लेकर खतरा महसूस होने लगा।
राजेश खन्ना ने अपने ढलते स्टारडम को बचाने के लिए खुद 20 साल छोटी एक्ट्रेस जयप्रदा के साथ एक फिल्म में इंटीमेट सीन दिए थे। इस सीन को लेकर खूब बवाल भी मचा था। उस समय मीडिया में काफी कुछ इस बारे में लिखा गया था। इस इंटीमेंट सीन को लेकर खूब बातें हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1984 में राजेश खन्ना ने जय प्रदा के साथ फिल्म आवाज में काम किया। फिल्म के एक गाने में दोनों के बीच इंटीमेट सीन फिल्माया गया। उस समय मीडिया की यह सुर्खियां बनी कि राजेश खन्ना ने अपने ढलते हुए करियर को उठाने के लिए 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काफी बोल्ड सीन दिए।
जय प्रदा पर भी इस सीन को लेकर काफी कुछ लिखा गया। बता दें कि राजेश खन्ना ने जयप्रदा के साथ दिल ए नादान, मकसद, मैं तेरा दुश्मन, नया कदम, धर्म और कानून जैसी फिल्मों में काम किया।
बात जया प्रदा के करियर की करें तो जब 14 साल की थी तो स्कूल के एनुअल फंक्शन में उनकी डांस परफॉर्मेंस देख एक डायरेक्टर ने उन्हें तेलुगु फिल्म में डांस नंबर करने का ऑफर दिया था।
फिल्म में 3-4 मिनट का डांस नंबर करने के लिए उन्हें 10 रुपए मिले थे। जया के इस डांस नंबर ने उन्हें पॉपुलर बना दिया और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले। 17 साल की उम्र में उनकी गिनती साउथ की हिट एक्ट्रेसेस में होने लगी थी। 1979 में उन्होंने फिल्म 'सरगम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
जया प्रदा की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होने लगी थी। हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए तैयार रहता था। इसी दौरान उनके घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी। ये उनकी लाइफ का सबसे बुरा दौर था। रेड पड़ने के बाद उनका करियर ग्राफ भी धीरे-धीरे गिरने लगा। आज की बात करें तो वे लंबे समय से फिल्मों से दूर है।