- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- दीपिका, आलिया के बाद अब रणबीर कपूर पर फिदा हुई ऋतिक की एक्ट्रेस, तारीफ में कह दी ये बात
दीपिका, आलिया के बाद अब रणबीर कपूर पर फिदा हुई ऋतिक की एक्ट्रेस, तारीफ में कह दी ये बात
मुंबई. टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'वॉर' में काम कर चुकी एक्ट्रेस वाणी कपूर जल्द ही फिल्म 'शमशेरा' में नजर आने वाली हैं। इसमें वो रणबीर कपूर के अपोजिट रोल में दिखेंगी। मूवी की टीम ने इसकी शूटिंग खत्म की है। इस बात की जानकारी वाणी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जो कि 'शमशेरा' के सेट की है। इसके साथ ही कैप्शन लिखा और रणबीर कपूर की दिल खोलकर तारीफ की। View this post on Instagram As this beautiful chapter comes to a close, I look back fondly with only gratitude and happiness in abundance. I am eternally grateful for this time and this project in my life... If only the sands of the hourglass could be held back, if only time stood still... I would do it all over again and with the same gusto and fervour!❤🙏💫 Thank you @karanmalhotra21 for your trust in me. Your unflinching confidence in me has been my biggest source of strength as an artist! #RanbirKapoor your talent is untouchable and it makes me smile wider to have you as my companion in this beautiful journey called #Shamshera. Big Love ❤🤗 A post shared by VK (@_vaanikapoor_) on Jan 29, 2020 at 1:11am PST
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17

वाणी कपूर ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा कि जिंदगी का एक शानदार चैप्टर खत्म हो गया। अगर वो यहां से पीछे मुड़कर देखें तो उन्हें कई सारे लम्हे याद आते हैं। वो इस फिल्म से जुड़ने के बाद बेहद खुश हैं। इससे उनकी जिंदगी में बहुत सारे पॉजिटिव बदलाव भी आए हैं।
27
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि वो इस फिल्म के साथ आगे भी जुड़ना पसंद करेंगी। वाणी ने फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा का शुक्रिया अदा किया और कहा कि डायरेक्टर ने उन पर बहुत भरोसा किया है। इस भरोसे ने उन्हें बहुत ताकत दिया है। इससे एक्ट्रेस को अपने आप में एक एक्टर नजर आई।
37
वहीं, वाणी ने रणबीर कपूर की तरीफ करते हुए कहा कि उनका टैलेंट कोई मैच नहीं कर सकता है और उन्हें इस बात की बहुत खुशी थी कि वो इस खूबसूरत जर्नी में उनके साथ रहे। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि रणबीर कपूर के लिए उनकी तरफ से बहुत सारा प्यार।
47
बता दें, रणबीर कपूर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों रणबीर कपूर आलिया डेट करने को लेकर मीडिया में छाए रहते हैं। इनसे पहले उनका नाम दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ भी जुड़ चुका है।
57
कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप की वजह से रणबीर कपूर के रिश्ते सलमान खान के साथ बिगड़ गए और इसी गुस्से में एक बार सलमान खान ने रणबीर कपूर को थप्पड़ तक जड़ दिया था। हालांकि, बाद में सलमान खान के पिता सलीम ने ऋषि कपूर से माफी भी मांगी थी।
67
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि रणबीर कपूर कैटरीना कैफ के साथ लीव इन में भी रहे थे। वो करीब 6 साल तक रिलेशनशिप में एक्ट्रेस के साथ रहे थे।
77
बहरहाल, रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो 'शमशेरा' में नजर आएंगे। इसमें वो संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। संजय दत्त इस मूवी में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।