- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Vishal Aditya Singh Birthday: विशाल आदित्य सिंह की मधुरिमा तुली ने की थी पिटाई, जानें उनसे जुड़ी खास बातें
Vishal Aditya Singh Birthday: विशाल आदित्य सिंह की मधुरिमा तुली ने की थी पिटाई, जानें उनसे जुड़ी खास बातें
मुंबई. बिग बॉस 13 और खतरों के खिलाड़ी सीजन-11 का हिस्सा रहे विशाल आदित्य सिंह( vishal aditya singh) आज यानी 25 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बिहार के आरा के रहने वाले विशाल आज टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा बन गए हैं। उनका खेलकूद में काफी रुचि रही है। बिहार में रहते हुए विशाल राज्य स्तरीय एथलीट भी रह चुके हैं।आइए उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
विशाल ने साल 2011 में सीरियल 'चंद्रगुप्त मौर्य' से टेलीविजन इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। सीरियल में उन्होंने शशांक का किरदार निभाया था। इसके बाद सीरियल 'ससुराल सिमर का' में नजर आए।
साल 2015 में एंड टीवी पर आने वाले सीरियल 'बेगूसराय' में विशाल ने लखन ठाकुर का किरदार निभाया था। इसमें उन्होंने एक साल तक काम किया। साल 2017 में विशाल की 'चंद्रकांता सीरियल में विशाल वीरेंद्र प्रताप सिंह बने थे। इस सीरियल से ये और भी फेमस हो गए।
इसी सीरियल में उनकी मुलाकात मधुरिमा तुली से हुई थी। जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे। इसके बाद विशाल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में तेवर सिंह बने। फिर उन्होंने रियलिटी शो 'नच बलिए' सीजन 9 में हिस्सा ।इसमें उनकी पार्टनर मधुरिमा तुली थीं। विशाल और मधुरिमा शो में सेकेंड रनर अप रहे थे। इस शो में मधुरिमा और विशाल के बीच शो के दौरान ही खूब लड़ाई हुई। जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया।
विशाल और मधुरिमा एक बार फिर से मिले और वो प्लेटफॉर्म था 'बिग बॉस 13' का। शो के दौरान दोनों एक दूसरे के साथ खूब अच्छे रहें। लेकिन बाद में दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। एक एपिसोड में तो मधुरिमा ने उन्हें पैन से खूब मारा। जिसके बाद एक्ट्रेस को घर से बेघर कर दिया गया।
खतरों के खिलाड़ी में विशाल श्वेता तिवारी के साथ खूब मस्ती करते नजर आए। वो अदाकारा को मोमो कहते हैं। दरअसल, बेगूसराय के शूटिंग के दौरान विशाल श्वेता तिवारी की खूबसूरती पर फिदा थे और उनके साथ फ्लर्ट करते थे। तब श्वेता उन्हें भगा देती थी और कहती थी तुम अभी बच्चे हो।उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं उनकी और उनके काम की बहुत कद्र करता हूं। एक लीप के बाद उन्होंने मेरी भाभी और फिर मेरी मां का किरदार निभाना शुरू किया, इसके बाद से मैं उन्हें मोमा बुलाने लगा।
विशाल अभी सना मकबूल के साथ डेट कर रहे हैं। खतरों के खिलाड़ी में इनकी मुलाकात हुई थी। अब दोनों कई जगह पर साथ में स्पॉट किए जाते हैं। हालांकि, सना और विशाल ने अपने रिश्ते पर अभी तक कुछ खुलकर नहीं कहा है।
और पढ़ें:
BIGG BOSS 15: DEVOLEENA और अभिजीत बिचकुले हुए घर से बेघर, RASHAMI DESAI को मिला टिकट टू फिनाले
Ananya Pandey ने पहनी ऐसी ड्रेस, हवा चलने पर हुई हालत खराब, पहनना पड़ा Siddhant Chaturvedi का कोट
ANUSHKA SHARMA ने वामिका की तस्वीर वायरल होने पर कही ये बड़ी बात, क्या मान रहे हैं लोग विराट की अपील