- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- भूखो मरने की कगार पर पहुंची रानू मंडल की फिर लगी लॉटरी, TV की सीता की वजह से सुधरेगी हालत, करेगी ये काम
भूखो मरने की कगार पर पहुंची रानू मंडल की फिर लगी लॉटरी, TV की सीता की वजह से सुधरेगी हालत, करेगी ये काम
मुंबई. रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर रातोंरात स्टार बनी रानू मंडल (ranu mondal) एक बार फिर सुर्खियों में है। लता मंगकेशकर का गाना गाकर स्टार बनी रानू के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपकमिंग फिल्म सरोजनी में गाना गाने वाली है। इस फिल्म में टीवी शो रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया (dipika chikhlia) लीड रोल में है। यह एक बायोपिक है। फिल्म में वो सरोजनी नायडू का किरदार निभाएंगी। उनकी इस फिल्म में गाने रानू मंडल गा रही हैं। सोशल मीडिया पर दीपिका ने इस बात की जानकारी दी है। दीपिका ने ट्विटर पर रानू मंडल का एक वीडियो शेयर कर लिखा- मेरी मूवी सरोजिनी, धीरज मिश्रा द्वारा लिखे गए गाने रानू मंडल गा रही हैं। वीडियो में रानू मंडल बता रही हैं कि वो धीरज मिश्रा के साथ काम रही हैं। रानू ने कहा-उम्मीद है कि वो ही प्यार और सम्मान मुझे मिलेगा जो आप मुझे देते आए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि कुछ समय पहले खबर आई थी कि रानू मंडल के जीवन में फिर से अंधेरा छा गया है। वह अपना नया घर छोड़कर पुराने घर चली गई हैं। रानू मंडल के पास समय काम नहीं है। बॉलीवुड में कोरोना के चलते काम न मिलने के कारण उनकी फाइनेंशियल स्थिति भी खराब हो गई थी।
एक समय रानू मंडल का सुरूर ऐसा चढ़ा था कि सलमान खान ने उनका गाना अपने मोबाइल पर लगाकर सुना था और इसका वीडियो भी सामने आया था।
लॉकडाउन के दौरान उनकी कुछ फोटोज लोगों को राहत देते हुए सामने आई थी। सोशल मीडिया पर सबसे पहले रानू का परिचय कराने वाले अतींद्र चक्रवर्ती ने कहा कि कुछ गरीब लोगों को रानू मंडल के घर ले जाया गया था।
रानू ने असहाय लोगों के लिए आवश्यक सामान भी खरीदा, जिसमें चावल, दाल और अंडे भी शामिल थे। लेकिन यह लॉकडाउन इतना लंबा चलेगा इसका अंदाजा रानू को न था अब खुद उनकी स्थिति दयनीय हो गई है।
ऐसा कहा जाता है कि जिस तरह से रानू रातोंरात स्टार बनीं और कुछ ही घंटों में ऊंचाइयों पर पहुंच गईं, उसने उन्हें अहंकारी बना दिया। उन्होंने फैन्स के साथ गलत तरीके से बिहेव किया। इसी तरह से धीरे-धीरे वो फिर से अर्श से फर्श पर आ गईं।
रानू मंडल की बेटी एलिजाबेथ ने माना था- मेरी मां को एटिट्यूड की प्रॉब्लम है और इसकी वजह से वो अक्सर परेशानी में पड़ जाती है। लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी दर्द झेले है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए रानू के वीडियो पर जब हिमेश रेशमिया की नजर पड़ी तो उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए दो गाने रिकॉर्ड करवाए और वह मशहूर हो गईं थी।
पिछले साल 31 दिसंबर को मुंबई के एक निजी टीवी चैनल पर साल के अंत के कार्यक्रम में सेलेब्स की सूची में रानू को शामिल किया गया था। अमिताभ बच्चन स्वयं इस अवसर पर उपस्थित होने वाले थे। लेकिन फैंस के साथ बुरा व्यवहार करने के बाद अधिकारियों ने रानू का नाम सूची से हटा दिया था।
कुछ महीनों पहले रानू मंडल का मेकअप की वजह से खूब मजाक उड़ा था और सोशल मीडिया पर मीम्म भी बने थे। इससे उनकी काफी नाराज भी हुई थी। एलिजाबेथ ने कहा था- मुझे बुरा लगता है, जब इस तरह उनका मजाक उड़ाया जाता है।