- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पत्नी ने थामा 78 साल के जितेंद्र का हाथ और कटवाया केक, टेबल पर सिर झुकाकर गौर से देखता रहा पोता
पत्नी ने थामा 78 साल के जितेंद्र का हाथ और कटवाया केक, टेबल पर सिर झुकाकर गौर से देखता रहा पोता
मुंबई. सुपरस्टार जितेंद्र 78 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 7 अप्रैल, 1942 को पंजाब में हुआ था। जितेंद्र ने 22 की उम्र में फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' से बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फिलहाल जितेंद्र फिल्मों से दूर है। उन्होंने फैमिली के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो भी शेयर किया है। जितेंद्र फिलहाल फिल्मों से दूर फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
| Updated : Apr 12 2020, 10:17 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18
)
पत्नी शोभा कपूर ने पति जितेंद्र का हाथ थामकर केट कटवाया। इस मौके पर बेटी एकता कपूर, बेटा तुषार कपूर और पोता लक्ष्य और नाती रवि कपूर साथ थे।
28
जितेंद्र पर केक काट रहे थे तो पास ही खड़ा पोता लक्ष्य टेबल पर सिर रखकर उन्हें गौर से देख रहा था।
38
इस मौके पर एकता कपूर बेटे रवि को गोद में लिए नजर आईं। सालभर का रवि नाना की गोद में जाने के लिए मचलता नजर आया।
48
जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर एकता ने कैप्शन लिखा- Happy bday papa. A quite bday but special one !. बेटे तुषार ने भी पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो शेयर कर विश किया।
58
वैसे, जितेंद्र अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों रहे। कहा जाता है कि वे हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे। और शादी करने के लिए पहुंच भी गे थे लेकिन धर्मेंद्र ने बीच में आकर शादी रूकवा दी थी।
68
हेमा से शादी नहीं होने के बाद जितेंद्र ने अपनी बचपन की दोस्त शोभा से शादी की। शोभा से शादी के बाद भी जितेंद्र का नाम उनकी को स्टार्स जया प्रदा और श्रीदेवी के साथ भी जुड़ा था।
78
जितेंद्र का एक नाम जंपिंग जैक भी है। 60 से 90 के दशक तक हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमाने वाले जितेंद्र की चर्चाएं उनके अनोखे पहनावे के लिए तो होती ही हैं। इंडस्ट्री में वे एक ऐसे इकलौते एक्टर हैं, जिन्होंने अपने पूरे करियर में 80 रीमेक फिल्मों में काम किया। लगभग 200 फिल्मों में लीड रोल निभाने वाले जितेंद्र ने 121 हिट फिल्में दी हैं।
88
फैमिली के साथ जितेंद्र।