MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • कभी हड्डियों को ढांचा रह गई थी ये एक्ट्रेस, अब सता रहा कोरोना का डर, इलाज के लिए नहीं है पैसे

कभी हड्डियों को ढांचा रह गई थी ये एक्ट्रेस, अब सता रहा कोरोना का डर, इलाज के लिए नहीं है पैसे

मुंबई. कोरोना से पूरी दुनिया जूझ रही है। कई लोग रोज इस वायरस शिकार हो रहे है। इसकी वजह से रोज कई लोगों की जान भी जा रही है। भारत में हर दिन इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। देश में इतने दिनों से चल रहे लॉकडाउन में अभी राहत दी गई है और लोगों को घर से बाहर निकलने का मौका मिल रहा है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि सलमान खान के साथ फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस पूजा डडवाल को कोरोना का डर सता रहा है।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 15 2020, 09:55 AM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110
Asianet Image

रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा एक हफ्ते से सर्दी-खांसी, सांस लेने में प्रॉब्लम, बदन दर्द, गले में दर्द, फीवर, कमजोरी से जूझ रही हैं। उनका स्वास्थ्य हर दिन बिगड़ता जा रहा है। उनमें जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वे कोरोना वायरस से उनके संक्रमित होने के संकेत देते हैं। इसी डर की वजह से उन्होंने सलमान से मदद करने की अपील की है। बता दें कि उनके पास इलाज तक कराने के लिए पैसे नहीं है। 

210
Asianet Image

पूजा गोवा के पोंडा में अपने घर पर हैं। वे घर के सारे काम खुद करती हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। वे अपने बीमार पति की देखभाल भी खुद करती हैं। एक इंटरव्यू उन्होंने बताया कि उनके पास घर में जरूरी सामान लाने तक के पैसे नहीं हैं। बड़ी मुश्किल से एक-एक दिन कट रहे हैं। वे कई बार वह अपने दोस्तों से 500-1000 रुपए उधार ले चुकी हैं, अब तो दोस्त भी मदद करने से इनकार कर रहे हैं।

310
Asianet Image

उन्होंने बताया- पिछले कई दिनों से दिनभर बुखार रहता है। गोवा का मौसम ठंडा है, मुझे लगता है मौसम बदलने की वजह से मेरी तबियत खराब हुई है। मेरी खांसी सुनकर यह मत सोचिए कि मुझे कोरोना हो गया है, इतनी जल्दी मरने वाली नहीं हूं मैं। यह सब मौसम बदलने की वजह से हो रहा है। मुझे सूखी खांसी नहीं है।

410
Asianet Image

पूजा ने यह भी कहा कि मुझे डर लगता है, लेकिन मेरे पास कोरोना टेस्ट कराने के लिए पैसे नहीं हैं। अब किसी से उधार लेकर मैं अपना इलाज नहीं करवा सकती। यह मौसम का बदलाव है, जल्द ही तबियत ठीक हो जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके घर से आसपास हाल में करीब 4 कोरोना केस पाए गए है।

510
Asianet Image

बता दें कि 2018 में टीबी की बीमारी की वजह से पूजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनके इलाज का पूरा खर्च खुद सलमान खान ने उठाया था। टीबी की वजह से उनका शरीर हड्डियों का ढांचा बन गया था। 

610
Asianet Image

बीमारी से पहले पूजा गोवा के एक कसीनो में काम करती थीं। पूजा ने उस वक्त बताया था- 'सालभर पहले पता चला कि मुझे टीबी है। बीमारी की हालत में मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं बचे थे। मैं चाय-पानी तक के लिए दूसरों पर डिपेंड हो गई थी'। 

710
Asianet Image

बीमारी के चलते जब पूजा के पति और फैमिली वालों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया तो उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि पूजा का वजन महज 23 किलो रह गया था। तब सलमान के बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने 10 महीनों तक पूजा के इलाज का खर्च उठाया था।

810
Asianet Image

मार्च, 2018 में मुंबई के शिवड़ी हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में पूजा टीबी का इलाज कराने भर्ती हुईं थीं। रिकवर होने के बाद उन्हें इसी साल 7 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया था। सलमान ने पूजा की मदद की थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, जब पूजा के पास कोई ठिकाना नहीं था, तब सलमान की टीम ने उन्हें सभी जरूरी सामान के साथ गोवा के एक रेंटल हाउस में शिफ्ट कर दिया था।

910
Asianet Image

ठीक होने के बाद पूजा ने फिल्म 'शुकराना गुरनानक देव जी का' की शूटिंग की थी। फिल्म का प्रोडक्शन विकास जॉली ने किया, जबकि कहानी और डायरेक्शन सुरिन्दर सिंह का रहा। फिल्म में पूजा डडवाल के अलावा सुरिन्दर सिंह, अनीश शर्मा और सुधाकर शर्मा थे।

1010
Asianet Image

पूजा ने एक बार फिर सलमान से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा- मैं पहले भी सलमान से मदद मांग चुकी हूं, उन्होंने मदद भी की थी। मुंबई में 6 से 8 महीने मेरा इलाज करवाया और उसके बाद गोवा में मेरे खाने-रहने की व्यवस्था की थी। आज एक बार फिर मैं उनसे मदद मांग रही हूं। मुझे बार-बार सलमान से मदद मांगना अच्छा नहीं लगता, लेकिन उनके अलावा कोई और मदद भी नहीं करता है। मैं फिर से मुसीबत में हूं सलमान, मेरी मदद करो।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories