- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी हड्डियों को ढांचा रह गई थी ये एक्ट्रेस, अब सता रहा कोरोना का डर, इलाज के लिए नहीं है पैसे
कभी हड्डियों को ढांचा रह गई थी ये एक्ट्रेस, अब सता रहा कोरोना का डर, इलाज के लिए नहीं है पैसे
मुंबई. कोरोना से पूरी दुनिया जूझ रही है। कई लोग रोज इस वायरस शिकार हो रहे है। इसकी वजह से रोज कई लोगों की जान भी जा रही है। भारत में हर दिन इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। देश में इतने दिनों से चल रहे लॉकडाउन में अभी राहत दी गई है और लोगों को घर से बाहर निकलने का मौका मिल रहा है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि सलमान खान के साथ फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस पूजा डडवाल को कोरोना का डर सता रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा एक हफ्ते से सर्दी-खांसी, सांस लेने में प्रॉब्लम, बदन दर्द, गले में दर्द, फीवर, कमजोरी से जूझ रही हैं। उनका स्वास्थ्य हर दिन बिगड़ता जा रहा है। उनमें जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वे कोरोना वायरस से उनके संक्रमित होने के संकेत देते हैं। इसी डर की वजह से उन्होंने सलमान से मदद करने की अपील की है। बता दें कि उनके पास इलाज तक कराने के लिए पैसे नहीं है।
पूजा गोवा के पोंडा में अपने घर पर हैं। वे घर के सारे काम खुद करती हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। वे अपने बीमार पति की देखभाल भी खुद करती हैं। एक इंटरव्यू उन्होंने बताया कि उनके पास घर में जरूरी सामान लाने तक के पैसे नहीं हैं। बड़ी मुश्किल से एक-एक दिन कट रहे हैं। वे कई बार वह अपने दोस्तों से 500-1000 रुपए उधार ले चुकी हैं, अब तो दोस्त भी मदद करने से इनकार कर रहे हैं।
उन्होंने बताया- पिछले कई दिनों से दिनभर बुखार रहता है। गोवा का मौसम ठंडा है, मुझे लगता है मौसम बदलने की वजह से मेरी तबियत खराब हुई है। मेरी खांसी सुनकर यह मत सोचिए कि मुझे कोरोना हो गया है, इतनी जल्दी मरने वाली नहीं हूं मैं। यह सब मौसम बदलने की वजह से हो रहा है। मुझे सूखी खांसी नहीं है।
पूजा ने यह भी कहा कि मुझे डर लगता है, लेकिन मेरे पास कोरोना टेस्ट कराने के लिए पैसे नहीं हैं। अब किसी से उधार लेकर मैं अपना इलाज नहीं करवा सकती। यह मौसम का बदलाव है, जल्द ही तबियत ठीक हो जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके घर से आसपास हाल में करीब 4 कोरोना केस पाए गए है।
बता दें कि 2018 में टीबी की बीमारी की वजह से पूजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनके इलाज का पूरा खर्च खुद सलमान खान ने उठाया था। टीबी की वजह से उनका शरीर हड्डियों का ढांचा बन गया था।
बीमारी से पहले पूजा गोवा के एक कसीनो में काम करती थीं। पूजा ने उस वक्त बताया था- 'सालभर पहले पता चला कि मुझे टीबी है। बीमारी की हालत में मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं बचे थे। मैं चाय-पानी तक के लिए दूसरों पर डिपेंड हो गई थी'।
बीमारी के चलते जब पूजा के पति और फैमिली वालों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया तो उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि पूजा का वजन महज 23 किलो रह गया था। तब सलमान के बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने 10 महीनों तक पूजा के इलाज का खर्च उठाया था।
मार्च, 2018 में मुंबई के शिवड़ी हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में पूजा टीबी का इलाज कराने भर्ती हुईं थीं। रिकवर होने के बाद उन्हें इसी साल 7 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया था। सलमान ने पूजा की मदद की थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, जब पूजा के पास कोई ठिकाना नहीं था, तब सलमान की टीम ने उन्हें सभी जरूरी सामान के साथ गोवा के एक रेंटल हाउस में शिफ्ट कर दिया था।
ठीक होने के बाद पूजा ने फिल्म 'शुकराना गुरनानक देव जी का' की शूटिंग की थी। फिल्म का प्रोडक्शन विकास जॉली ने किया, जबकि कहानी और डायरेक्शन सुरिन्दर सिंह का रहा। फिल्म में पूजा डडवाल के अलावा सुरिन्दर सिंह, अनीश शर्मा और सुधाकर शर्मा थे।
पूजा ने एक बार फिर सलमान से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा- मैं पहले भी सलमान से मदद मांग चुकी हूं, उन्होंने मदद भी की थी। मुंबई में 6 से 8 महीने मेरा इलाज करवाया और उसके बाद गोवा में मेरे खाने-रहने की व्यवस्था की थी। आज एक बार फिर मैं उनसे मदद मांग रही हूं। मुझे बार-बार सलमान से मदद मांगना अच्छा नहीं लगता, लेकिन उनके अलावा कोई और मदद भी नहीं करता है। मैं फिर से मुसीबत में हूं सलमान, मेरी मदद करो।