- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कैमरामैन के पैर पर चढ़ गई वरुण धवन की कार, दर्द के मारे चीख उठा फोटोग्राफर तो घबरा गया एक्टर
कैमरामैन के पैर पर चढ़ गई वरुण धवन की कार, दर्द के मारे चीख उठा फोटोग्राफर तो घबरा गया एक्टर
मुंबई। वरुण धवन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी कार एक फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ गई। इस वाकये के बाद वरुण धवन काफी घबरा गए और उन्होंने ड्राइवर को फौरन कार पीछे लेने को कहा। इस दौरान फोटोग्राफर चीखता रहा कि मेरे पैर पर चढ़ा दिया। कुछ देर बाद वरुण खुद कार से बाहर आए और फोटोग्राफर के पास जाकर उसका हालचाल जाना। इस दौरान वरुण की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी कार में मौजूद थीं।
| Updated : Feb 29 2020, 01:49 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
कार से उतरने के बाद वरुण धवन ने कहा कि मैंने तुम लोगों को फोटो कब नहीं दी है कि तुम लोग ऐसा करते हो। मैं निकलकर आता हूं न तुम लोगों के पास फिर क्यों हल्ला करते हो। इसके बाद वरुण ने दूसरे फोटोग्राफर्स से उस फोटोग्राफर का ख्याल रखने को कहा।
28
बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले वरुण धवन अपनी फैमिली के साथ गर्लफ्रेंड नताशा के घर भी पहुंचे थे।
38
33 साल के हो चुके वरुण धवन अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा मीडिया से दूर ही रखते हैं। अक्सर उन्हें गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ पार्टी और इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है लेकिन वे कभी भी इस रिलेशनशिप पर खुलकर बात नहीं करते हैं।
48
वरुण और नताशा की लव स्टोरी उनके बचपन से शुरू होती है। दोनों चाइल्डहुड फ्रेंड्स हैं और एक दूसरे से काफी घुले मिले हैं। बचपन में तो दोस्ती थी पर जब यूथ टाइम में ये दोनों एक म्यूजिक कंसर्ट में मिले तो प्यार की शुरुआत हुई।
58
बीच में खबरें आई थीं कि दोनों में तकरार हो गई है लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया। नताशा के साथ रहने के लिए वरुण ने अलग से घर खरीदा था। बता दें कि नताशा दलाल फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एनवाईसी से ग्रैजुएट हैं। उन्होंने 2013 में अपना फैशन लाइन नताशा दलाल लेबल खोला।
68
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2020 में वरुण और नताशा शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि अभी इनकी फैमिली की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
78
नताशा दलाल वरुण की फैमिली का एक अहम हिस्सा बन चुकी हैं और अक्सर गेदरिंग में साथ नजर आती हैं।
88
एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने बताया था कि उन्होंने अपना पहला किस 13 साल की उम्र में किया था। हालांकि वो लड़की कौन थी इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया था।