- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कुछ ऐसा है दूल्हे वरुण धवन का होने वाला ससुराल, जानें सास-ससुर के अलावा और किन से जुड़ेगा रिश्ता
कुछ ऐसा है दूल्हे वरुण धवन का होने वाला ससुराल, जानें सास-ससुर के अलावा और किन से जुड़ेगा रिश्ता
मुंबई. कुछ ही घंटों बाद वरुण धवन (varun dhawan) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (natasha dalal) संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे। आज यानी शनिवार को दोनों की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा वहीं, रविवार 24 जनवरी को को दोनों 7 फेरे लेंगे। कपल की शादी अलीबाग के आलीशान रिजॉर्ट द मेंशन हाउस में होगी। शादी के लिए मेंशन हाउस को रंग-बिरंगे फूलों और तोरण से खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। वहीं, पूरे मेंशन में सुरक्षा के पुख्या इंतजाम किए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो धवन फैमिली ने शादी के वेन्यू की सुरक्षा और भी ज्यादा टाइट कर दी है। वेन्यू की सुरक्षा सीसीटीव कैमरा की निगरानी में की जाएगी। यही नहीं, यहां पर परिवार ने फ्लैक्स बोर्ड्स भी हटवा दिए हैं ताकि कोई शादी की फोटोज बाहर से न ले सके। दोनों का ही परिवार अलीबाग पहुंच चुका है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह तो सभी जानते है कि वरुण और नताशा बचपन के दोस्त हैं और यही दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। अब कपल शादी करने जा रहा है तो आपको बताते हैं दोनों की फैमिली कौन-कौन है।
आपको तो पता ही वरुण के पिता और नताशा के होने वाले ससुर डेविड धवन फिल्म डायरेक्टर है। डेविड ने कई ब्लॉबस्टर फिल्में बनाई है। हाल ही में उनकी फिल्म कुली नं. वन ओटीटी पर रिलीज हुई थी। उन्होंने जुड़वा, राजा बाबू, बीवी नं. वन, हीरो नं. वन, आंखे, पार्टनर, हसीना मान जाएगी, मुझसे शादी करोगी जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई है।
वरुण के बड़े भाई और नताशा के होने वाले जेठ रोहित धवन भी डायरेक्टर है। उन्होंने देसी ब्वॉज और ढिशूम फिल्म डायरेक्ट की है।
वरुण की भाभी और नताशा ही होने वाली जेठानी जाह्नवी धवन हाउस वाइफ है। रोहित और जाह्नवी की एक बेटी भी है।
वरुण की मम्मी और नताशा की होने वाली सास करुणा धवन हाउस वाइफ है। हालांकि, उन्हें कई बार अवॉर्ड शो और फिल्मी पार्टीज में देखा गया है।
बात वरुण के ससुरालवालों की करे तो नताशा की फैमिली लाइमलाइट से दूर ही रहती है। नताशा ने पिता और वरुण के होने वाले ससुर राजेश दलाल बिजनेसमैन है।
नताशी की मम्मी और वरुण की होने वाली सास गौरी दलाल हाउसवाइफ है। उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है।
नताशा का कोई भाई-बहन नहीं है। वे इकलौती है। वरुण ने एक इंटरव्यू में कहा था- नताशा और मैं एक साथ स्कूल गए हैं और इसके चलते वह मेरे परिवार को बचपन से जानती हैं। वह हमारे कई फैमिली फंक्शन को अटेंड कर चुकी हैं।