- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी होटलों में काम करती थी ये एक्ट्रेस, 'शुद्ध देसी रोमांस' से मिला था ब्रेक
कभी होटलों में काम करती थी ये एक्ट्रेस, 'शुद्ध देसी रोमांस' से मिला था ब्रेक
मुंबई. एक्ट्रेस वाणी कपूर बॉलीवुड में आने से पहले होटलों में काम किया करती थीं। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से की थी। एक्ट्रेस से जुड़ी बातें उनके 30वें जन्मदिन पर बता रहे हैं। उनका जन्म 23 अगस्त, 1988 को दिल्ली में हुआ था।
| Published : Aug 23 2019, 03:26 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
वाणी के पिता नहीं चाहते थे कि वो एक्ट्रेस बने। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता का मानना था कि लड़कियों की शादी जल्दी हो जानी चाहिए। वाणी की बड़ी बहन की शादी महज 18 साल की उम्र कर दी गई थी।
25
हालांकि, वाणी ऐसा नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने बताया था कि उनके पिता मॉडल बनने के खिलाफ थीं लेकिन एक्ट्रेस की मां ने उनका साथ दिया था और पापा को मनाने में मदद की थी।
35
वाणी ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से टूरिज्म में बैचलर्स की डिग्री पूरी की थी। टूरिज्म की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जयपुर के एक होटल में इंटर्नशिप की और आगे भी उन्होंने कई होटलों में काम किया।
45
होटलों में काम करने के बाद वाणी ने मॉडलिंग में अपने कॅरियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के लिए ऑडिशन दिया और उसमें वे सलेक्ट हुईं। इस मूवी के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी दिया गया था।
55
इन दिनों वाणी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर' में बिजी हैं, जो कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित एक्शन और थ्रिलर फिल्म है। ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2019 को रिलीज की जाएगी।