- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इवेंट में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं सनी देओल की एक्ट्रेस, लोग बोले- ये 4 जन की जगह घेर कर बैठी है
इवेंट में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं सनी देओल की एक्ट्रेस, लोग बोले- ये 4 जन की जगह घेर कर बैठी है
मुंबई। बीते शनिवार को 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स असम की राजधानी गुवाहाटी में आयोजित किए गए। इस दौरान बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस का रेड कार्पेट लुक देखने को मिला। इसी बीच, सनी देओल की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की ड्रेस देख सभी हैरान रह गए। दरअसल, उर्वशी यहां रेड कलर के गाउन में पहुंचीं थीं और उनकी ड्रेस को उठाने के लिए चार लोग लगे हुए थे। सोशल मीडिया पर उर्वशी की ड्रेस देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि उर्वशी रौतेला ने सनी देओल की फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से डेब्यू किया था और इसमें वो खुद से 38 साल बड़े सनी देओल की पत्नी बनी थीं।
| Published : Feb 18 2020, 03:00 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
एक शख्स ने उर्वशी की ड्रेस पर कमेंट करते हुए लिखा- इनका घाघरा संभालने के लिए भी 4 बंदे लगते हैं, भई वाह। वहीं एक और शख्स ने कहा- ये 4 लोगों की जगह घेर के बैठी है।
27
हालांकि कुछ लोग उर्वशी रौतेला के सपोर्ट में भी खड़े नजर आए। एक शख्स ने कहा- लोगों की बड़ी जलती है, जब उर्वशी रौतेला चलती है। वहीं एक और शख्स बोला- बाकी गर्ल्स सब जल-जल के राख हो गई होंगी।
37
खास बात ये है कि इस ड्रेस को उठाने के लिए एक्ट्रेस को चार लोगों का सहारा लेना पड़ा। खुद उर्वशी ने इंस्टा पोस्ट कर इस फैशन की खासियत बताई है। बता दें कि फिल्मफेयर में उर्वशी डिजाइनर अल्बीना डायला की ड्रेस में पहुंची थीं।
47
इस ड्रेस को करीब 730 घंटों में तैयार किया गया है। ड्रेस की लंबाई इतनी ज्यादा थी कि अगल-बगल की चार सीटों पर कोई दूसरा नहीं बैठ सकता था। यही वजह थी कि उर्वशी की ड्रेस को 4 लोग कैरी करते नजर आए।
57
कम ही लोग जानते हैं कि सलमान खान ने उर्वसी रौतेला को अपनी फिल्म 'सुल्तान' के लिए अप्रोच किया था। उस वक्त उर्वशी मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट कर रही थीं, जिसके चलते उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।
67
उर्वशी ने 17 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी, लेकिन कम उम्र होने की वजह से मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। उर्वशी रौतेला का जन्म उत्तराखंड के कोटद्वार में हुआ था। उन्होंने अपने स्कूल डेज के दौरान ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी।
77
उर्वशी बॉलीवुड रैपर हनी सिंह के वीडियो एल्बम लवडोस में दिखाई दी थीं। इसके अलावा वो फिल्म मस्ती के तीसरे पार्ट 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में लीड रोल में नजर आई थीं।