- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 15 साल की उम्र से ही Urvashi Rautela खुद को मानने लगी थीं 'स्पेशल', खूबसूरती के अलावा इस चीज में भी हैं माहिर
15 साल की उम्र से ही Urvashi Rautela खुद को मानने लगी थीं 'स्पेशल', खूबसूरती के अलावा इस चीज में भी हैं माहिर
मुंबई. उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। भले ही बॉलीवुड में वो अपनी एक्टिंग का अभी जलवा अच्छी तरह कायम नहीं कर पाई हो, लेकिन इंटरनेशल स्तर पर वो अपनी पहचान बना चुकी हैं। वो आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। 25 फरवरी 1994 में एक बड़े बिजनेसमैन के घर उनकी पैदाइश हुई। उत्तराखंड के नैनीताल में पैदा हुई उर्वशी बचपन से ही खुद को स्पेशल मानती थी। महज 15 साल की उम्र में उन्होंने अपनी खूबसूरती को पहचान लिया था और ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने लगी थी।आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
उर्वशी रौतेला की पढ़ाई दिल्ली के हिंदू और गार्गी कॉलेज में हुई। वो बचपन से ही मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थी। महज 17 साल की उम्र में वो मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया था।
साल 2011 में उर्वशी रौतेला मिस टूरिस्ज्म क्वीन ऑफ़ द ईयर का खिताब जीता और इसके बाद मिस एशियन सुपर मॉडल का ताज अपने नाम किया।
उर्वशी रौतेला ने साल 2013 में फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4 और पागलपंती समेत कुछ फिल्मों में नजर आईं। हालांकि एक्टिंग में वो कुछ ज्यादा कमाल अभी तक नहीं कर पाई हैं।
मूवी के अलावा अभिनेत्री कई म्यूजिक वीडियो में जलवे बिखरे चुकी हैं। 'लव डोज़', 'लाल दुपट्टा', 'गल बन गई', 'बिजली की तार'में डांस करके लोगों का दिल जीता है।
उर्वशी भारत में ही नहीं बल्कि इंटनेशनल लेवल पर मॉडलिंग करती हैं। हाल ही में दुबई में उन्होंने रैंप वॉक करके लोगों का दिल जीत लिया था।
उर्वशी सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बल्कि एक और चीज में महारत हासिल की हैं। वो बेहतरीन बास्केटबॉल खेलती हैं। उर्वशी नेशनल लेवल की बास्केटबॉल प्लेयर रह चुकी हैं।
उर्वशी के पिता मानव सिंह और मां मीरा रौतेला दोनों ही बिज़नसमैन हैं। उनके लव लाइफ की बात करें तो क्रिकेटर रिषभ पंत के साथ जुड़ा था। लेकिन अदाकारा ने हाल ही में कहा कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही जियोस्टूडियो की वेबसाइट इंस्पेक्टर अभिनाश में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएगी।
और पढ़ें:
Swara Bhasker ने साड़ी और लहंगे में दिया कातिलाना लुक्स, फैंस बोले- कहर बरपाया जा रहा है
Russia-Ukraine War से बाल-बाल बची Urvashi Rautela, जानें यूक्रेन में क्या कर रही थी एक्ट्रेस