- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ब्लेड-वायर और कांच के कपड़ों में देखें उर्फी जावेद का बवाल लुक, एक ड्रेस ने उड़ा दिए सभी के होश
ब्लेड-वायर और कांच के कपड़ों में देखें उर्फी जावेद का बवाल लुक, एक ड्रेस ने उड़ा दिए सभी के होश
एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले कुछ समय से जो एक्ट्रेस सबसे ज्यादा लाइमलाइट बंटोर रही है वो है उर्फी जावेद (Urfi Javed)। उर्फी तकरीबन रोज मुंबई की सड़कों पर अजीबोगरीब कपड़े पहने घूमती नजर आती है। उनके द्वारा पहने गए आउटफिट्स को देखते ही लोगों का सिर चकराने लगता है। लेकिन मंगलवार को तो उर्फी ने हद ही कर दी। दरअसल, वे रेजर यानी ब्लेड्स से बनी ड्रेस पहने स्पॉट हुई। उन्होंने ब्लेड्स के बनी ड्रेस पहन एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। वीडियो में वे कातिलाना पोज देती नजर आ रही है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- मैंने इंट्रोवर्ट्स के लिए परफेक्ट ड्रेस बनाई है। ये ड्रेस रेजर से बनाई है और मेरे क्रेजी आइडियाज में मेरी मदद करने के लिए मैं अपनी टीम का जितना धन्यवाद करीं उतना कम है। हालांकि, उनका वीडियो देख लोगों कमेंट्स भी कर रहे है। एक ने लिखा- क्यों खतरों के खिलाड़ी बन रही है। आपका बता दें कि यह पहली बार नहीं कि उर्फी ऐसी ड्रेस में नजर आई। इसके पहले वे वायरल, कांच, फूल, सेफ्टी पिन सहित कई चीजों की ड्रेस पहने नजर आ चुकी है। नीचे देखें उर्फी जावेद को वियर्ड ड्रेसेस में...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद ढेर सारी जंजीरों से बना बैकलेस टॉप और जालीदार स्कर्ट में नजर आई थी। उनकी यह फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
उर्फी जावेद अक्सर अपनी बोल्ड और अजीबोगरीब कपड़ों में अपनी फोटोज शेयर करती रहती है। कुछ दिनों पहले वे टू पीस बिकिनी में सेफ्टी पिनों से बना श्रग पहने नजर आई थी।
हाल ही में उर्फी जावेग अपने बदन पर फूलों को चिपकाए नजर आई थी। इस दौरान उन्होंने न तो कोई टॉप पहन रखा था और न ही ब्रा पहनी थी।
उर्फी जावेद अपनी स्टाइल के लिए बहुत ज्यादा फेमस है। उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें में समुंदर में मिलने सी शेल्स से बनी ब्रा पहने नजर आई थी।
कुछ दिनों उर्फी जावेद की हैरान करने वाली फोटोज सामने आई थी, जिसमें ले अपनी फोटोज से बना टॉप पहने नजर आई थी। इस दौरान वे पोज देती भी दिखी थी।
उर्फी जावेद अपनी ड्रेस के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती है। हाल ही में वे प्लास्टिक से बना बैकलेस टॉप पहने नजर आई थी। उन्होंने प्लास्टिक को पिघलाकर फिर उसका टॉप बनाया था।
एक वीडियो हाल ही में सामने आया था, जिसमें उर्फी जावेद टाट यानी बोरे से बनी बोल्ड ड्रेस पहने स्पॉट हुई थी। ब्रालेट वाली उनकी ड्रेस वाली फोटो खूब वायरल हुई थी।
उर्फी जावेद हर दिन कुछ नया ट्राय करना पसंद करती है। एक बार में फूलों से बनी बिकिनी पहने नजर आई थी। वायरल वीडियो में वे इठलाते हुए पोज लेती देखी थी।
उर्फी जावेद एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे नीली रंग की बिकिनी के ऊपर रंग-बिरंगी रस्सी लपेटे पोज देती नजर आई थी।
ये भी पढ़ें
काली ब्रा-माइक्रो पैंट में नम्रता मल्ला ने कराया बोल्ड-सेक्सी फोटोशूट, हर अदा है कातिलाना, PHOTOS
प्यार का पंचनामा की एक्ट्रेस ने किलर लुक में मनाया बर्थडे, कार्तिक आर्यन-नुरसत संग दिए पोज, PHOTOS
पान की दुकान पर खड़ा ये शख्स ऐसे बना था बॉलीवुड का खूंखार विलेन, लेने लगा था हीरो से ज्यादा फीस
कहानी उस शख्स की जिसको एक भूत बंगले ने बना दिया था जुबली स्टार, लगातार दी थी इतनी HIT
आखिर कौन है वो शख्स जिसके लिए खून तक बहाने को तैयार थे संजय दत्त, कह डाली थी इतनी बड़ी बात