- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस्लामिक स्कॉलर्स पर भड़कीं उर्फी जावेद, तालिबान को भी लिया आड़े हाथों, बोल्ड तस्वीरों पर मिल चुकी है नसीहत
इस्लामिक स्कॉलर्स पर भड़कीं उर्फी जावेद, तालिबान को भी लिया आड़े हाथों, बोल्ड तस्वीरों पर मिल चुकी है नसीहत
एंटरटेनमेंट डेस्क, Urfi Javed raging on Islamic scholars । उर्फी जावेद ( Urfi Javed ) उर्फ Uorfi को उनके अजीबोगरीब आउटफिट और बोल्ड फैशन के लिए जाना जाता है। उर्फी ने अपनी मेहनत से खुद की पहचान बनाई है । स्टार और स्टाइल आइकॉन ने हाल ही में तालिबान द्वारा महिलाओं की एजुकेशन पर बैन लगाने पर नाराज़गी जताई है। उर्फी ने इस्लामिक विद्वानों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें खरीखोटी सुनाई है। उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके अपना गुस्सा दिखाया है। उर्फी के रिलीविंग अंदाज़ से पहले हीं कुछ कट्टरपंथी नाराज़ रहते है। वहीं उनकी पोस्ट ने एक बार फिर आग को हवा दी है। उर्फी जावेद के बोल्ड पिक्स के जरिए समझें वो किस तरह से महिलाओं को उनकी मर्जी के मुताबिक आज़ाद ख्याल की वकालत करती हैं। .
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
उर्फी जावेद ने महिला शिक्षा पर तालिबान के प्रतिबंध की निंदा नहीं करने के लिए इस्लामिक विद्वानों को आड़े हाथों लिया है।
उर्फी जावेद इंटरनेट की फेमस सेलेब्रिटी हैं। वे अपने रिलीविंग आउटफिट की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं। इसको लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। कई बार यूजर्स उन्हें धर्म का हवाला देते हुए धमका चुके हैं। उर्फी को रेप की धमकी भी दी जा चुकी है।
उर्फी पसंदीदा टीवी सेलेब्रिटी में शुमार की जाती हैं। वे इंडस्ट्री में फैशन गेम को हाइप देती हैं। उर्फी बोलने से भी नहीं चूकती है। वे अक्सर अपने बयानों से हलचल मचा देती हैं।
डीवा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर तालिबान के अफगानिस्तान में महिलाओं की एजुकेशन और काम पर रोक लगाने के फैसले पर अपना विज़न पेश किया है ।
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया। उस वीडियो में हिजाब पहने कुछ महिलाएं अपील कर रही हैं कि वे एक देश में पुरुषों के बिना रह सकती हैं लेकिन महिलाओं के बिना नहीं, उनमें से एक महिला कहती है, "आप किसी देश में पुरुषों के बिना रह सकते हैं। लेकिन, महिलाओं के बिना जीवन नहीं है। मैं कभी हार नहीं मानूंगी।"
वीडियो में एक अन्य महिला शेयर करती है, "मैं यहां अपने अधिकारों के लिए खड़ी हूं। मैं महिलाओं के बिना नहीं रह सकती। यह इम्पॉसिवल है।"
अपनी स्टोरी में उर्फी के पहले कैप्शन में तालिबान पर गुस्से ज़ाहिर किया है। उसने लिखा है, "मैं इसे फिर से कहूंगी। मैं इसे लंबे समय से कह रही हूं। भाड़ में जाओ तालिबान।"
उर्फी ने अपनी अगली स्टोरी में वही वीडियो फिर से पोस्ट किया है। उनके कैप्शन से पता चलता है कि वह इस्लामिक विद्वानों की इस आदत से कैसे नाराज और गुस्से में है। उन्होंने लिखा है, "इस्लामी विद्वान इसकी निंदा क्यों नहीं कर रहे हैं ?
उर्फी अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। बीते दिनों बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उन्हें गिरफ्तार करने की वकालत की थी।
वहीं एक्ट्रेस ने इसका भी मुखर होकर विरोध किया था । उन्होंने खुद को हथकड़ी लगी पिक्स शेयर करके उन्हें जवाब दिया था।
ये भी पढ़ें -
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान