- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- गार्डन में बेटे के साथ लेटी थी अक्षय कुमार की पत्नी, तभी अचानक आ धमकी बेटी और मचा दिया हंगामा, PHOTOS
गार्डन में बेटे के साथ लेटी थी अक्षय कुमार की पत्नी, तभी अचानक आ धमकी बेटी और मचा दिया हंगामा, PHOTOS
मुंबई. चाहे सरकार ने पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है लेकिन अभी भी आमजनों की तरह ऐसे कई सेलेब्स है जो अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है अक्षय कुमार (akshay kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna)। ट्विंकल घर पर बच्चों के साथ वक्त बिता रही है। वे कभी घर के अंदर तो कभी अपने गार्डन में टाइम स्पेंड करती नजर आती है। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वे अपने दोनों बच्चे आरव कुमार (aarav kumar) और नितारा कुमार (nitara kumar) के साथ नजर आ रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
फोटो में जहां पहले ट्विंकल खन्ना आराम फरमाती दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वह अपने बच्चों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।
एक फोटो में वे बेटे आरव के साथ गार्डन में लेटी दिख रही है। लेकिन फिर अचानक ही उनकी बेटी नितारा आ जाती है और हंगामा मचा देती है।
इतना ही नहीं नितारा किसी बात को लेकर बड़े भाई आरव के ऊपर तक चढ़ बैठती है और उसकी दोनों आंखें अपने हाथों से बंद कर देती है। हालांकि, आरव भी बहन के साथ मस्ती के मूड में ही नजर आया।
ट्विंकल ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- एक मां होने के नाते आपको तुरंत एक सिचुएशन से दूसरे सिचुएशन में रिएक्ट करना होता है। यह केवल कुछ पल की बाते हैं, जहां आप युद्ध क्षेत्र में जाने से पहले घांस पर आराम फरमा रहे हों।
ट्विंकल अपनी हर एक्टिविटी को फैंस के साथ शेयर करती हैं। वे एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कॉलम राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। वे अक्सर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय भी पेश करती हैं। 2015 में ट्विंकल ने अपनी पहली किताब Mrs Funny Bones पब्लिश की थी, जोकि बेस्ट सेलर की लिस्ट में भी शामिल हुई थी।
ट्विंकल की इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले अक्षय और ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था।
वीडियो में दोनों ने कुछ बच्चों के मजेदार जवाब दिए। दोनों से सवाल किया गया कि घर का बेस्ट शेफ कौन है। यह सवाल सुनते ही ट्विंकल अपने चेहरा छुपा लेती हैं। इसके बाद दोनों बताते हैं कि उनके घर में बेस्ट शेफ उनका बेटा आरव है। अक्षय ने खुद को दूसरा बेस्ट शेफ बताया।
हाल ही में ट्विंकल ने अपने बेटे आरव द्वारा बनाए केक की फोटो भी शेयर की थी।