- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति अक्षय की बात सुन इसलिए भड़क गईं ट्विंकल, बच्चों के सामने ही खरी-खोटी सुनाते हुए कही ये बात
पति अक्षय की बात सुन इसलिए भड़क गईं ट्विंकल, बच्चों के सामने ही खरी-खोटी सुनाते हुए कही ये बात
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में ट्विंकल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अक्षय कुमार की चुटकी लेती दिख रही हैं। हालांकि अक्षय कुमार भी किसी से कम नहीं हैं और उन्होंने भी पत्नी का जमकर मजाक उड़ाया। वीडियो में अक्षय कुमार कहते हैं कि पूरी फैमिली में सबसे अच्छा कुक मैं हूं। इतना ही नहीं, अक्षय ने ट्विकंल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इसे तो ऑमलेट बनाना तक नहीं आता।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अक्षय कुमार की बात सुनकर ट्विंकल खन्ना भड़क उठती हैं। ट्विंकल कहती हैं- हां ये बहुत अच्छे कुक हैं। ये मेरा भेजा पका लेते हैं, मेरा खून खौला देते हैं।
ट्विंकल ने आगे कहा कि मेरी फैमिली में सबसे अच्छा कुक मेरा बेटा आरव है। वो राजमा से लेकर पिज्जा तक सबकुछ बेहतर तरीके से बनाता है।
बेटे आरव के अच्छा कुक होने की बात पर अक्षय भी सहमति देते हैं। अक्षय कहते हैं- आरव हमारे घर में बेस्ट कुक है, मैं सेकंड बेस्ट हूं और ये (ट्विंकल) सिर्फ कुकिंग स्टोरी ही बना सकती हैं।
इतना ही नहीं, अक्षय कुमार ट्विंकल के मजे लेते हुए कहते हैं कि ये बच्चों को डराती बहुत है। वहीं ट्विंकल कहती हैं कि ये भी बच्चों को बिगाड़ने में कोई कसर बाकी नहीं रखते।
बता दें कि ट्विंकल ने जो वीडियो शेयर किया है वो दूसरे बच्चों के साथ उनके चिटचैट का वीडियो है। इस वीडियो में बच्चे सवाल पूछ रहे हैं, जबकि अक्षय और ट्विंकल जवाब दे रहे हैं।
डिस्कवरी चैनल के प्रोग्राम 'इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' के दौरान बातचीत में अक्षय ने कहा था- मेरा बेटा काफी अलग है। अक्षय के मुताबिक, आरव मीडिया की नजरों से दूर रहने के साथ ही अपनी खुद की पहचान बनाना चाहता है।
आरव न सिर्फ कुकिंग में पापा जैसे हैं बल्कि उन्होंने अक्षय की तरह ही मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग भी ली है। आरव ने साल 2016 में ही जापानी मार्शल आर्ट्स की कला कुडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था।
कुछ महीने पहले आरव की मम्मी ट्विंकल खन्ना इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि उनके बेटे ने अपने मोबाइल में उनका नंबर पुलिस के नाम से सेव करके रखा है।
बता दें कि अक्षय कुमार बेहद उम्दा कलाकार होने के साथ ही बहुत अच्छे पति और पिता भी हैं। कई बार ट्विंकल खन्ना खुद इस बात को स्वीकार चुकी हैं।