- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- नैन-नक्श से स्टाइल तक, बिल्कुल मां श्वेता जैसी दिखती है बेटी पलक, देखें PHOTOS
नैन-नक्श से स्टाइल तक, बिल्कुल मां श्वेता जैसी दिखती है बेटी पलक, देखें PHOTOS
मुंबई. हाल ही में खबर आई कि टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पति अभिनव कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। श्वेता तिवारी ने उनकी बेटी पायल के साथ मारपीट करने और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले में मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन, में अभिनव के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। एक ऐंटरटेंमेंट वेबसाइट के अनुसार, थाने में श्वेता तिवारी और उनकी बेटी के लिए अभिनव ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पलक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और स्टाइल के मामले में अपनी मां की तरह दिखती हैं।
| Published : Aug 12 2019, 03:10 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
पलक श्वेता के पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। श्वेता ने 2007 में राजा से घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया था। इसके बाद 2013 में उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की थी।
27
श्वेता 21 साल की उम्र में पहली बार मां बनी थीं और उन्होंने पलक को जन्म दिया था।
37
पलक को बचपन से ही एक्टिंग का शौक है। पिछले काफी समय से खबरें आ रही थी कि पलक जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
47
पलक का जन्म 8 अक्टूबर, 2000 को हुआ था। 18 साल की हो चुकी पलक स्टाइल और फैशन के मामले में सभी स्टार किड्स को मात देती हैं।
57
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी।
67
शानदार पोज देती श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी।
77
श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी।