- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ढेरों फिल्मों के ऑफर मिलने के बाद भी आखिर क्यों किया टाइगर श्रॉफ की बहन ने सभी को रिजेक्ट, हुआ खुलासा
ढेरों फिल्मों के ऑफर मिलने के बाद भी आखिर क्यों किया टाइगर श्रॉफ की बहन ने सभी को रिजेक्ट, हुआ खुलासा
मुंबई. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के दोनों बच्चे किसी न किसी कारण से से सुर्खियों में बने रहते हैं। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) जहां इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत को लेकर चर्चा में है तो उनकी बहन कृष्ण श्रॉफ (Krishna Shroff) ने हाल ही में एक इंटरव्यू देकर लाइमलाइट में आ गई है। इस इंटरव्यू में कृष्णा ने खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर नहीं बनाया। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें ढेरों फिल्मों के ऑफर भी मिले थे लेकिन उन्होंने सभी को रिजेक्ट कर दिया। वैसे, आपको बता दें कि कृष्ण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती है। वे अपने अफेयर और रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है। नीचे पढ़े आखिर क्यों कृष्णा श्रॉफ ने रिजेक्ट किए फिल्मों के ऑफर, क्यों नहीं बनाया एक्टिंग में करियर...
- FB
- TW
- Linkdin
)
कृष्ण श्रॉफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई सारे खुलासे किए। कृष्णा ने बताया- कई फिल्मों के ऑफर मिले लेकिन मैंने सभी को ना कह दिया। क्योंकि शुरू से ही मेरा माइंड इस बात को लेकर क्लियर रहा है। ये ऐसी चीज है जिसे मैं कभी भी नहीं करना चाहती थी। इससे मुझे वो स्पार्क वो एनर्जी नहीं मिलती, जो वाकई मैं चाहती हूं।
उन्होंने बताया- मुझे कभी ऐसा लगा ही नहीं कि कोई फिल्म करनी चाहिए। बॉडी बिल्डिंग को लेकर मैं आगे बढ़ रही हूं। इससे मुझे वो सकून मिलता है और इसके लिए ही तरसती हूं। फिल्मों में वास्तव में कभी ऐसा कुछ नहीं दिखा जिससे मुझे लगे कि ये करना चाहिए।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी ऐसी फिल्म नहीं करने का अफसोस नहीं हुआ जो सुपरहिट रही हो। इस पर कृष्णा ने कहा- कभी नहीं, ऐसा क्यों लगेगा। ईमानदारी से ने कहूं तो ऐसा कभी भी महसूस नहीं हुआ। एक बार जब मैं किसी चीज को लेकर अपना मन बना लेती हूं तो फिर उससे पीछे नहीं हटती क्योंकि मैं बहुत जिद्दी हूं।
कृष्णा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती है। कृष्णा अपने फैंस को खुश करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। कभी वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं तो कभी अपनी बिकिनी फोटोज को लेकर फैंस का दिल जीतती हैं।
जैकी की बेटी के अक्सर ब्वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो जाते हैं। कृष्णा ने बीते साल 2020 नवंबर में अपने ब्वॉयफ्रेंड एबन हायम्स के साथ ब्रेकअप कर लिया था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। एबन हायम्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात कही। उन्होंने इस दौरान कहा कि वो आज भी अपनी एक्स से प्यार करते हैं।
एबन हायम्स से ब्रेकअप के बाद कृष्णा ने तुर्की के शेफ नुसरत गोके के साथ एक फोटो शेयर की थी। इसमें वे उनको किस करती नजर आ रही थी और नुसरत सेल्फी लेते दिख रहे हैं। हालांकि, अभी भी नुसरत के साथ रिलेशनशिप में ये कहना मुश्किल है।
कृष्णा ट्रांसजेंडर कम्युनिटी पर एक डॉक्युमेंट्री डायरेक्ट कर चुकी हैं, जिसे उन्होंने खुद शूट किया था। वे भाई टाइगर के बेहद करीब है और अक्सर दोनों साथ में जिम में वर्कआउट करते नजर आते हैं।