MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • कोरोना: अमिताभ के संडे दर्शन से सलमान की साइकिलिंग तक सब बंद, बॉलीवुड की ये चीजें मिस कर रहे लोग

कोरोना: अमिताभ के संडे दर्शन से सलमान की साइकिलिंग तक सब बंद, बॉलीवुड की ये चीजें मिस कर रहे लोग

मुंबई। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। इस दौरान बॉलीवुड में भी काम पूरी तरह ठप है और सभी स्टार्स अपने-अपने घरों में बैठे हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान हों या फिर दीपिका पादुकोण से लेकर करीना कपूर तक, सभी अपने-अपने घरों में लॉकडाउन हैं। इस दौरान ऐसी कई चीजें हैं, जो कोरोना के खौफ के चलते बॉलीवुड में देखने को नहीं मिल रही हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बॉलीवुड की उन 15 चीजों के बारे में, जिन्हें लोग इन दिनों खूब मिस कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 27 2020, 02:16 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
115
Asianet Image
अमिताभ बच्चन का संडे दर्शन : 21 दिनों तक लॉकडाउन के चलते अमिताभ बच्चन भी पूरे परिवार के साथ अपने जुहू स्थित बंगले जलसा से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में वो हर संडे को बालकनी में आकर अपने फैन्स का अभिवादन भी नहीं कर पा रहे हैं। कोरोना की वजह से लोग अमिताभ के संडे दर्शन को मिस कर रहे हैं।
215
Asianet Image
सलमान की साइकिलिंग : कोरोना की वजह से सलमान की साइकिलिंग भी बंद है। सलमान अक्सर सुबह-सुबह बांद्रा के बैंडस्टैंड पर साइकिलिंग करते नजर आते थे। कई बार वो भीड़भाड़ वाली गलियों में भी दिखते थे लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से वो भी अपने घर में कैद हैं।
315
Asianet Image
एयरपोर्ट स्पॉटिंग : बॉलीवुड स्टार्स का शूटिंग के सिलसिले में आना-जाना लगा ही रहता था। ऐसे में ये अक्सर मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आते थे। हालांकि लॉकडाउन के चलते सभी कुछ बंद है, जिसकी वजह से मुंबई के लोग स्टार्स की एयरपोर्ट स्पॉटिंग को भी मिस कर रहे हैं।
415
Asianet Image
सेलेब्स का बीच पर दिखना : कोरोनो लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्रिटी अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में मुंबई के जुहू और वर्सोवा बीच पर लोगों को अचानक ही दिख जाने वाले उनके चहेते सुपरस्टार भी नजर नहीं आ रहे हैं।
515
Asianet Image
बॉक्सऑफिस पर टक्कर : लॉकडाउन के चलते इस वक्त फिल्मों की रिलीज पर भी बैन लगा हुआ है। ऐसे में नई फिल्मों का आना और बॉक्सऑफिस पर उनके क्लैश का सवाल ही नहीं उठता।
615
Asianet Image
ऑनलोकेशन फोटोज : मुंबई में होने वाली फिल्मों की शूटिंग से कई बार ऑनलोकेशन फोटोज भी सामने आती थीं। हालांकि इन दिनों शूटिंग बंद है, जिससे दर्शक फिल्मों की शूटिंग के फोटोज को भी खूब मिस कर रहे हैं।
715
Asianet Image
रणवीर सिंह के अतरंगी कपड़े : एयरपोर्ट हो या कोई पार्टी या फिर इवेंट्स, रणवीर सिंह अक्सर अपने अतरंगी आउटफिट्स के लिए जाने जाते हैं। हालांकि लॉकडाउन के चलते अब लोग उनके इस अवतार को भी मिस कर रहे हैं।
815
Asianet Image
तैमूर की आउटिंग : करीना कपूर के लाडले तैमूर बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टारकिड हैं। वो अक्सर मीडिया में चर्चा का विषय रहते हैं। आए दिन उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं लेकिन इन दिनों वो भी अपने घर में हैं।
915
Asianet Image
सेलेब्स जिम वर्कआउट : मुंबई के अलग-अलग इलाकों में स्थित जिम में उनके फेवरेट स्टार्स वर्कआउट करते स्पॉट होते थे। हालांकि लॉकडाउन के चलते जिम भी बंद हैं। ऐसे में लोग अपने फेवरेट सेलेब्स के वर्कआउट लुक को भी मिस कर रहे हैं।
1015
Asianet Image
ग्रैंड लॉन्च इवेंट्स : फिल्मों की रिलीज को लेकर ऑर्गेनाइजर बड़े-बड़े इवेंट्स आयोजित करते थे। चूंकि फिल्में ही बंद हैं, ऐसे में आइफा समेत सभी मेगा इवेंट्स भी रुके हैं और लोग इन्हें खूब मिस कर रहे हैं।
1115
Asianet Image
सेलेब्स की डिनर डेट : शूटिंग से वक्त निकालकर सेलेब्स अक्सर डिनर डेट पर नजर आते थे। चूंकि इस वक्त लॉकडाउन है और सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं इसलिए डिनर डेट पर इनका दिखना तो असंभव ही है।
1215
Asianet Image
बॉलीवुड कॉन्ट्रोवर्सीज : चूंकि पूरी फिल्म इंडस्ट्री ही इस समय लॉकडाउन को फॉलो कर रही है, ऐसे में बॉलीवुड में होने वाली कॉन्ट्रोवर्सीज पर भी एक तरह से बैन ही लगा हुआ है।
1315
Asianet Image
सेलेब्स की पेज 3 पार्टीज : बॉलीवुड में करन जौहर, मनीष मल्होत्रा और दूसरे सेलेब्रिटीज द्वारा दी जाने वाली पार्टी काफी चर्चा में रहती हैं। हालांकि लॉकडाउन के चलते लोग सेलेब्स की इन पेज थ्री पार्टीज को भी मिस कर रहे हैं।
1415
Asianet Image
सेलेब्स कपल स्पॉटिंग : लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड कपल भी अब लंच या डिनर डेट करते नजर नहीं आएंगे।
1515
Asianet Image
सेलेब्स की आउटिंग : शूटिंग से वक्त निकालकर सेलेब्स अक्सर अपने फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट पर वेकेशन एन्जॉय करने पहुंच जाते थे। लेकिन इन दिनों चल रहे लॉकडाउन की वजह से अब ये सेलेब्स कहीं नजर नहीं आने वाले।
Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories