- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मामा गोविंदा के साथ शूट नहीं करने पर छलका भांजे का दर्द, कहा-'सामने जाता तो आसूं नहीं रुकते'
मामा गोविंदा के साथ शूट नहीं करने पर छलका भांजे का दर्द, कहा-'सामने जाता तो आसूं नहीं रुकते'
मुंबई. 'द कपिल शर्मा शो' में सपना के किरदार से सभी को गुदगुदाने वाले कृष्णा अभिषेक इन दिनों मामा गोविंदा के साथ हुए पुराने विवादों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में कपिल शर्मा के शो के सेट पर गोविंदा आए थे। तभी से कृष्णा को लेकर कई तरह की बातें सामने आई थीं। मामा-भांजे के रिश्ते काफी समय से अच्छे नहीं चल रहे हैं। ऐसे में जब कृष्णा ने उस एपिसोड से दूरी बनाने का फैसला लिया तो किसी को भी हैरानी नहीं हुई। लेकिन, अब खुद कृष्णा ने इस विवाद पर रिएक्ट किया है...
- FB
- TW
- Linkdin
)
कृष्णा मामा गोविंदा को लेकर इमोशनल दिखे। हाल ही में कृष्णा ने एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने बताया था कि वो गोविंदा से काफी प्यार करते हैं। लेकिन, अगर वो उस एपिसोड का हिस्सा बन जाते तो कॉमेडियन अपने आंसू नहीं रोक पाते।
कृष्णा बताते हैं कि वो गोविंदा मामा को बहुत प्यार करते हैं और वो भी उन्हें करते हैं। इसलिए, उन्हें नाराज होने का अधिकार है। कृष्णा आगे कहते हैं कि वो उन्हें इतना चाहते हैं कि अगर उनके सामने आ जाते तो उनके आंसू नहीं रुक पाते।
ऐसे में उस एपिसोड से दूरी बनाना ही ठीक था। वहीं, कृष्णा ने ये भी स्वीकार किया है कुछ समय से उनके और गोविंदा के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। प्यार जरूर है, लेकिन तनाव देखने को मिल रहा है।
इससे पहले भी कृष्णा ने इस विवाद पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि उन्हें गोविंदा के सामने परफॉर्म करने में आपत्ति है। उनके मुताबिक पिछले साल तक सुनीता मामी को उनके होने से दिक्कत थी।
लेकिन, इस साल अब उन्हें आपत्ति है। कृष्णा के इन बयानों से साफ है कि गोविंदा संग उनके रिश्ते में काफी खटास आ गई है। आलम ये हो चला है कि दोनों एक दूसरे की शक्ल देखने से भी बचना चाहते हैं।
वैसे जिस एपिसोड में कृष्ण ने हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया था, उसी एपिसोड में दर्शकों को गोविंदा की जबरदस्त मस्ती देखने को मिलने वाली है। शो के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। कपिल और गोविंदा एक दूसरे की काफी टांग खीचते दिखाई देंगे।