- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मांग में सिंदूर भर करण कुंद्रा से अचानक मिलने पहुंच गईं तेजस्वी प्रकाश, एक्टर ने चौंक के पूछा ये सवाल
मांग में सिंदूर भर करण कुंद्रा से अचानक मिलने पहुंच गईं तेजस्वी प्रकाश, एक्टर ने चौंक के पूछा ये सवाल
मुंबई. बिग बॉस 15 में सबसे ज्यादा जिस जोड़ी ने सुर्खियां बंटोरी थी वो थे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (karan kundrra-tejasswi prakash)। बिग बॉस हाउस में दोनों के बीच प्यार हुआ और अब घर के बाहर इनका प्यार परवान चढ़ रहा है। आए दिन ये कपल एक साथ स्पॉट किए जाते हैं। लेकिन शुक्रवार यानी 8 मार्च को तेजस्वी प्रकाश मांग में सिंदूर भरे करण कुंद्रा के पास पहुंची तो वो भी हैरान रह गए। आइए नीचे जानते हैं करण क्यों तेजस्वी को ऐसे देख चौंक गए...
- FB
- TW
- Linkdin
)
तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा से बेहद प्यार करती हैं। बिग बॉस हाउस में जब करण उनके साथ झगड़ा करते थे उसके बावजूद वो उन्हें मनाने चली जाती थी। दोनों के घरवाले भी इनके रिश्ते की मंजूरी दे दी है।
इसलिए दोनों अब खुल्लम-खुल्ला प्यार जताते नजर आते हैं। 8 मार्च को एक शूट के दौरान कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई। हरे रंग की साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए हुए तेजस्वी करण के शूटिंग सेट पर पहुंच गईं।
उन्हें इस तरह अचानक देख करण कुंद्रा चौंक गए। बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्टर पूछ रहे हैं कि कहां घूम रही है तू। जिस पर तेजस्वी कहती हैं कि उनकी शूट की शिफ्टिंग हो गई तो वो रास्ते में मैं तुमसे मिलने चली आई।
इसके बाद करण कुंद्रा तेजस्वी का हाथ पकड़ कर ले जाते हुए दिखाई दिए। दोनों की जोड़ी बेहद ही प्यारी लग रही थी।
करण तेजस्वी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। हाल ही में उन्हें पैपराजी पर गुस्सा करते देखा गया था। जब कुछ लोग तेजस्वी के घर में घुस गए थे तस्वीर लेने के लिए। करण ये कहते हुए दिखाई दिए कि भाई प्राइवेसी नाम की कोई चीज होती है। ऐसी हरकत गलत है। इस पर एक्शन लेंगे।
करण कुंद्रा 'डांस दीवाने जूनियर' की शूटिंग कर रहे थे जब तेजस्वी प्रकाश उन्हें सरप्राइज देने पहुंची। सरप्राइज से करण ना सिर्फ खुश हुए बल्कि तेजस्वी को कसकर गले भी लगाते दिखाई दिए।
बता दें की बिग बॉस 15 के खिताब को अपने नाम करने वाली तेजस्वी प्रकाश इन दिनों नागिन 6 में नजर आ रही हैं। उनके काम को खूब पसंद किया जा रहा है।
और पढ़ें:
शादी पर ALIA BHATT पहनेंगी होने वाली सास नीतू कपूर के गहने, निभाएंगी KAPOOR खानदान की परंपरा
तो क्या ट्विंकल खन्ना की वजह से करण जौहर ने नहीं की शादी, पूरा माजरा जान हैरान रह जाएंगे आप