- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अपनी टीचर के साथ फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे सलमान खान तो अक्षय कुमार करना चाहते थे इनसे शादी
अपनी टीचर के साथ फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे सलमान खान तो अक्षय कुमार करना चाहते थे इनसे शादी
मुंबई. इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स पर तो हर कोई फिदा है, लेकिन क्या आपको पता है आपके ये पसंदीदा स्टार्स भी किसी न किसी पर अपनी जान छिड़कते हैं। किसी को हॉलीवुड एक्ट्रेस पर क्रश होता है तो कोई किसी और स्टार को दिलों जान से चाहता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कई सेलेब्स ऐसे हैं जो अपनी स्कूल टीचर को ही अपना दिल दे बैठे थे। टीचर्स डे के खास मौके पर आपको ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो पढ़ाई के साथ-साथ अपनी टीचर्स पर दिल हार बैठे थे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बता दें कि आपके सबसे चहेते स्टार्स यानी सलमान खान और अक्षय कुमार भी अपनी स्कूल टीचर्स को दिल दे बैठे थे।
सलमान खान खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वह अपनी स्कूल टीचर को बहुत पंसद करते थे और वे अपनी टीचर के साथ फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। यहीं स्कूल टीचर उनका पहला प्यार थीं
अक्षय कुमार भी अपनी टीचर पर दिल हार बैठे थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं 7-8 साल का था जब मैंने अपने बगल में बैठे लड़के को बोला था यार मुझे इस टीचर से प्यार है और मुझे इनसे शादी करनी है। वैसे इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी क्योंकि पहला प्यार होता ही टीचर से है।
रणबीर कपूर को अपनी सेकेंड स्टैंडर्ड की टीचर से ही प्यार हो गया था। एक इंटरव्यू में रणबीर ने इस बात का भी खुलासा किया था कि मम्मी नीतू कपूर के बाद वह टीचर रणबीर को बहुत प्यार किया करती थीं।
आयुष्मान खुराना को स्कूल में मैथ्स की टीचर बहुत पसंद थी। अपने क्रश के पास रहने के लिए उन्होंने गणित से भी दोस्ती कर ली थी। फिर आगे चल कर उनका दिल किसी और टीचर पर आ गया था।
वरुण धवन यूके में जब बिजनेस मेनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे उस दौरान उन्हें अपनी एक्टिंग टीचर बहुत पसंद थी। उस समय वह केवल 21 साल के थे। वरुण की टीचर उनसे दो साल बड़ी थी।
जॉन अब्राहम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है क्योंकि वे भी अपनी टीचर को चोरी छुपे चाहते थे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे 9वीं क्लास में अपनी साइंस टीचर पर क्रश था। मुझको उनसे बात करना बहुत अच्छा लगता था। वह सबसे बहुत अच्छे से बात करती हैं और मुझको उनकी यही बात पसंद थी।