- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- नहीं थे सुष्मिता के पास मिस इंडिया के लिए कपड़े खरीदने तक के पैसे, मां ने यू अरेंज किया था गाउन
नहीं थे सुष्मिता के पास मिस इंडिया के लिए कपड़े खरीदने तक के पैसे, मां ने यू अरेंज किया था गाउन
मुंबई. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में 19 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। ऐसे में सभी स्टार्स को अपने काम पर लौटने के लिए 3 मई तक का इतंजार करना पड़ेगा। इन दिनों इंटरनेट पर सेलेब्स के पुराने इंटरव्यू वायरल हो रहे हैं। अब सुष्मिता सेन का मिस इंडिया बनने का एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है। इसमें वो बता रही हैं कि मिस इंडिया बनने के दौरान उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कैसी थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
वीडियो में सुष्मिता बता रही हैं कि उनका मिस इंडिया प्रतियोगिता में पहना विनिंग गाउन दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट से खरीदा गया था। इतना ही नहीं वहीं के एक लोकल टेलर ने गाउन को सिला भी था।
सुष्मिता सेन कहती हैं कि मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में उन्हें 4 गाउन पहनने थे, लेकिन मिडिल क्लास से होने के चलते वो जानती थीं कि कुछ बाधाएं सामने आएंगी।
वीडियो में सुष्मिता बताती हैं कि उस वक्त उनकी आर्थिक स्थित कुछ खास ठीक नहीं थी। उनकी फैमिली के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो डिजाइनर्स आउटफिट खरीद सकें। 4 कॉस्ट्यूम चाहिए थे तो इस पर उन्हें उनकी मां ने कहा कि तो क्या हुआ? वो तुम्हारे कपड़ों को नहीं देखने जा रहे हैं।
मिस इंडिया में मौजूद जज सुष्मिता सेन के कपड़ों को नहीं बल्कि उन्हें देखेंगे, फिर एक्ट्रेस अपनी मां के साथ सरोजनी नगर मार्केट गईं। उनके घर के नीचे गैराज में एक लोकल टेलर बैठता था, जो कि पेटीकोट बनाता था।
सुष्मिता सेन ने उसे सारा सामान दे दिया और उसे कहा कि ये टीवी पर आने वाला है, तो अच्छा काम करना। सुष्मिता का विनिंग गाउन फैब्रिक से बना था। उनकी मां ने बचे हुए कपड़े से गुलाब बनाया था, जो कि सुष्मिता सेन की ड्रेस में इस्मेताल किया गया था।
एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि सॉक्स को काटकर उनके गलव्स बनाए गए थे। गलव्स बनाने के लिए थोड़ी इलास्टिक का इस्तेमाल किया था।
सुष्मिता ने कहा कि उस गाउन को पहनकर जब उन्होंने मिस इंडिया का टाइटल जीता तो वो उनके लिए बड़ा दिन था। उन्हें एहसास हुआ कि जो आप चाहते हो उसे पाने के लिए पैसों की जरूरत नहीं है। बस आपके इरादे सही होने चाहिए।
वहीं, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता कई सालों से इंडस्ट्री से गायब हैं। मगर अब वो जल्द ही कमबैक करने वाली हैं। राम माधवानी की वेब सीरीज आर्या से वे डिजिटल डेब्यू करेंगी।
उनकी पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो वो पिछले दो सालों से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। दोनों को लेकर खबरें भी हैं कि वो जल्द ही शादी भी करने वाले हैं।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।