- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सुष्मिता सेन की भाभी को पति के साथ इंटीमेट होता देख किए थे भद्दे कमेंट, अब किया लोगों का मुंह बंद
सुष्मिता सेन की भाभी को पति के साथ इंटीमेट होता देख किए थे भद्दे कमेंट, अब किया लोगों का मुंह बंद
मुंबई. देशभर में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। आमजनों की तरह ही सेलिब्रिटीज भी घर में कैद है। सभी अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे है। इसी बीच सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा की कुछ इंटीमेट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इन्हें देखकर लोगों ने जमकर भद्दे कमेंट्स किए। अब चारू ने जाकर जवाब दिया और भद्दे कमेंट्स करने वालों का मुंह बंद किया।
| Updated : Apr 12 2020, 10:04 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
चारु असोपा का कहना है- हम दोनों घर में एक साथ वक्त बिता रहे थे। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इन फोटोज के लिए हम दोनों को ट्रोल क्यों किया जा रहा है ? जियो और जीने दो...।
27
चारू ने एक इंटरव्यू में कहा- आजकल लोग बहुत निगेटिव बातें कर रहे हैं। मैं बस इस बात का ख्याल रखती हूं कि लोगों के ऐसे कमेंट्स हमारा दिन ना खराब करे।
37
चारु ने कहा- मुझे लगता है लोग कोरोना वायरस की वजह से परेशान हो चुके हैं। तभी तो वो गुस्सा निकालने को लिए बस मौके की तलाश में रहते हैं। वैसे भी सेलेब्स को टारगेट करना सबसे आसान होता है।
47
राजीव और चारू को इंटीमेट होता देख एक यूजर ने कमेंट किया था- आप दोनों पति-पत्नी हैं, इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आप अपने बेडरूम की सारी जानकारी पब्लिक को दें।
57
बता दें कि 16 जून, 2019 को राजीव सेन-चारू असोपा की शादी हुई थी। इनकी शादी गोवा में हिन्दू रीति रिवाज से की गई थी।
67
गोवा में शादी करने से पहले राजीव सेन-चारू असोपा ने कोर्ट मैरिज भी की थी। चारू असोपा एक टीवी एक्ट्रेस हैं। वो सीरियल 'मेरे अंगने में' से फेमस हुई थीं।
77
पूरी फैमिली के साथ राजीव और चारू।