- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 24 साल की उम्र में बिना शादी के ही मां बन गई थीं सुष्मिता सेन, अब शेयर की खुद की 'लव स्टोरी'
24 साल की उम्र में बिना शादी के ही मां बन गई थीं सुष्मिता सेन, अब शेयर की खुद की 'लव स्टोरी'
मुंबई. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच सभी स्टार्स अपने घरों में टाइम स्पेंड कर रहे हैं। अब देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण नए नियमों के साथ लागू किया जा चुका है। कुछ इलाकों में रियायतें भी दी गई है। इस बीच स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखे हैं। इस दौरान वो खुद से जुड़े किस्से कहानियां फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। ऐसे में सुष्मिता सेन ने अपनी लव स्टोरी शेयर की है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दरअसल, हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटियां एलिजा और ऋने पियानो पर कुछ ट्यून्स की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में एलिजा अपनी बड़ी बहन ऋने को गाइड करती नजर आ रही हैं, जो कि देखने से इसके बारे में कम कॉन्फिडेंट लग रही हैं। सुष्मिता सेन ने वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, 'मेरी लव स्टोरी, आई लव यू गायज।'
सुष्मिता सेन के इस वीडियो की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने कमेंट किया, 'आपकी दोनों बेटियां बहुत सभ्य और जमीन से जुड़ी हुई हैं। ये देख कर अच्छा लगता है कि वो एक अच्छी इंसान बन रही हैं।' वहीं, दूसरे ने लिखा, 'आप एक इंस्पिरेशन हैं।
इसके अलावा एक फैन ने जिज्ञासा दिखाते हुए लिखा, 'सुष्मिता मैम क्या आपने कभी अपनी बेटियों को उनकी गलती के लिए डांटा है? आप उनका नटखट बर्ताव किस तरह मैनेज करती हैं।
गौरतलब है कि सुष्मिता सेन एक सिंगल मदर हैं और वह रोहमन शॉल को काफी वक्त से डेट कर रही हैं। रोहमन और सुष्मिता सेन की उम्र के बीच 16 साल का अंतर है। अगर ये दोनों शादी करते हैं तो ये परिवार पूरा हो जाएगा।
सुष्मिता जब 24 साल की थीं तो उन्होंने ऋने को गोद लिया था। एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने इस बारे में कहा था कि नेचुरल बर्थ में मां और बच्चा एक अम्बलिकल कॉर्ड से जुड़े होते हैं जिसे बाद में काट दिया जाता है। हालांकि, अडॉप्शन में वो एक परालौकिक डोर से जुड़े होते हैं, जिसे नहीं काटा जा सकता।