- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक हुईं सुष्मिता, PHOTO देख लोग कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स
15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक हुईं सुष्मिता, PHOTO देख लोग कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स
मुंबई। सुष्मिता सेन इन दिनों ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। इस दौरान सुष्मिता और रोहमन ने अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटोज देख सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- ''सुष्मिता मैम, आप दिन-ब-दिन यंग होती जा रही हैं''। वहीं एक और शख्स ने कहा- ''शादी कर लो न आप। हम आपको रियल ब्राइडल लुक में देखना चाहते हैं।''
| Published : Sep 17 2019, 12:48 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं ब्वॉयफ्रेंड रोहमन : सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की की उम्र में 15 साल का अंतर है। सुष्मिता जहां 43 साल की हैं, वहीं रोहमन अभी महज 28 साल के ही हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक फैशन गाला के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों ने काफी वक्त साथ गुजारा था।
26
रोहमन का प्रपोजल स्वीकार कर चुकी हैं सुष : खबरों की मानें तो रोहमन ने सुष को प्रपोज किया है और उन्होंने प्रपोजल स्वीकार भी कर लिया है। इसी के बाद सुष, रोहमन के साथ पब्लिकली आईं। खबरें ये भी आई थीं कि दोनों 2019 में शादी कर सकते हैं। हालांकि सुष्मिता ने इससे इंकार किया है। उनका कहना है कि अभी वो डेट को एन्जॉय कर रही हैं।
36
सुष्मिता के घर अक्सर दिखते हैं रोहमन : रिपोर्ट्स की मानें तो रोहमन रेग्युलर सुष्मिता के घर जाते हैं। सुष की दोनों बेटियां रिनी और अलीशा के साथ उनकी अच्छी फ्रेंडशिप हो गई है। रोहमन से पहले सुष का विक्रम भट्ट, संजय नारंग, सबीर भाटिया, रणदीप हुड्डा, इम्तियाज खत्री, मानव मेनन, बंटी सचदेव, मुदस्सर अजीज और वसीम अकरम के साथ नाम जुड़ चुका है।
46
कौन हैं रोहमन शॉल : 28 साल के रोहमन शॉल नोएडा के रहने वाले हैं और पेशे से फ्रीलांस मॉडल हैं। नोएडा से मुंबई वे मॉडलिंग की दुनिया में करियर बनाने आए थे। अब तक वे सब्यसाची समेत कई फैशन डिजाइर्स के शो कर चुके हैं। बताया जाता है सुष्मिता से रोहमन की मुलाकात एक फैशन शो के दौरान ही हुई थी। तभी से वे एक-दूसरे के साथ हैं।
56
रोहमन की हॉबी में स्केचिंग करना, गाने गाना शामिल है। वे घूमने के शौक़ीन भी हैं और पेरिस उनकी फेवरेट डेस्टिनेशन है। बता दें कि सुष्मिता (43) रोहमन से 15 साल बड़ी हैं।
66
बेटियों रिनी, अलीशा और ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ सुष्मिता सेन।