- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या सुष्मिता सेन के भाई-भाभी के रिश्तों में आ गई है दरार? सामने आ रही है चौंका देने वाली वजह
क्या सुष्मिता सेन के भाई-भाभी के रिश्तों में आ गई है दरार? सामने आ रही है चौंका देने वाली वजह
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर दहशत फैली हुई है। अभी भी कई लोग इस वायरस की चपेट में हैं और रोज कई लोग मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। यहां भी कई लोग रोज मौत की नींद सो रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लॉकडाउन हटा दिया लेकिन आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स अभी भी कम ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि सुष्मिता सेन के भाई-भाई के रिश्तों में दरार आ गई है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो खबरें राजीव सेन और चारु असोपा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। कपल का रिश्ता इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहा है और टूटने की कागार पर है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजीव अपनी पत्नी चारु से लड़ाई करके दिल्ली वापस आ चुके हैं। 29 मई से राजीव दिल्ली में ही रह रहे हैं।
बता दें कि यह दूसरी बार है जब राजीव और चारु के बीच झगड़े की खबर सामने आ रही है। कुछ समय पहले भी दावा किया गया था कि कपल के बीच झगड़ा हुआ था।
सूत्रों की मानें तो शादी की शुरुआत से ही दोनों के बीच मतभेद होने शुरू हो गए थे। दावा किया जा रहा है कि इस लड़ाई के बाद से ही दोनों एक दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं चारु ने अपने पति को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है और अपना सरनेम भी बदल दिया है।
राजीव का कहना है वह इन दिनों दिल्ली की जिंदगी का मजा लेना चाहते हैं। कपल ने 16 जून 2019 को गोवा में शादी की थी। शादी में परिवार के कुछ लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे।
बता दें कि राजीव और चारु की इंटीमेट फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था, इसके बाद कपल खूब ट्रोल हुआ था।