- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी पेटीकोट सिलने वाले से सुष्मिता ने बनवाई थी मिस इंडिया की ड्रेस, कपड़े खरीदने तक के नहीं थे पैसे
कभी पेटीकोट सिलने वाले से सुष्मिता ने बनवाई थी मिस इंडिया की ड्रेस, कपड़े खरीदने तक के नहीं थे पैसे
मुंबई. सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1975 को हैदराबाद में हुआ था। वो हैदराबाद के एक वैद्यब्राह्मण परिवार में जन्मीं। सुष्मिता के पिता भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर थे और उनकी मां दुबई बेस्ड स्टोर में ज्वेलरी डिजाइनर थीं। एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से दुनिया में नाम कमाया लेकिन इससे पहले उन्होंने मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स बनकर दुनिया भर में नाम कमाया था। ऐसे में उनके मिस इंडिया बनने से पहले जीवन में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बता रहे हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सुष्मिता सेन ने एक बार एक वीडियो शेयर किया था और उसमें वो कहती दिख रही थीं कि उनका मिस इंडिया प्रतियोगिता में पहना विनिंग गाउन दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट से खरीदा गया था। इतना ही नहीं वहीं के एक लोकल टेलर ने गाउन को सिला भी था।
सुष्मिता सेन ने कहा था कि मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में उन्हें 4 गाउन पहनने थे, लेकिन मिडिल क्लास से होने के चलते वो जानती थीं कि कुछ बाधाएं सामने आएंगी।
वीडियो में सुष्मिता ने बताया था कि उस वक्त उनकी आर्थिक स्थित कुछ खास ठीक नहीं थी। उनकी फैमिली के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो डिजाइनर्स आउटफिट खरीद सकें। 4 कॉस्ट्यूम चाहिए थे तो इस पर उन्हें उनकी मां ने कहा कि तो क्या हुआ? वो तुम्हारे कपड़ों को नहीं देखने जा रहे हैं।
सुष्मिता सेन की मां ने उनकी बेटी को समझाते हुए कहा था कि मिस इंडिया में मौजूद जज उनके कपड़ों को नहीं बल्कि उन्हें देखेंगे, फिर एक्ट्रेस अपनी मां के साथ सरोजनी नगर मार्केट गईं। उनके घर के नीचे गैराज में एक लोकल टेलर बैठता था, जो कि पेटीकोट बनाता था।
सुष्मिता सेन ने उसे सारा सामान दे दिया था और उसे कहा कि ये टीवी पर आने वाला है, तो अच्छा काम करना। सुष्मिता का विनिंग गाउन फैब्रिक से बना था। उनकी मां ने बचे हुए कपड़े से गुलाब बनाया था, जो कि सुष्मिता सेन की ड्रेस में इस्मेताल किया गया था।
एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि सॉक्स को काटकर उनके ग्लव्स बनाए गए थे। ग्लव्स बनाने के लिए थोड़ी इलास्टिक का इस्तेमाल किया था।
सुष्मिता ने कहा था कि उस गाउन को पहनकर जब उन्होंने मिस इंडिया का टाइटल जीता था तो वो उनके लिए बड़ा दान था। उन्हें एहसास हुआ था कि जो आप चाहते हो उसे पाने के लिए पैसों की जरूरत नहीं है। बस आपके इरादे सही होने चाहिए।
वहीं, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता कई सालों से इंडस्ट्री से गायब हैं। मगर, अब वो जल्द ही कमबैक किया है। राम माधवानी की वेब सीरीज आर्या से उन्होंने डिजिटल डेब्यू किया था।
उनकी पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो वो पिछले दो सालों से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। दोनों को लेकर खबरें भी हैं कि वो जल्द ही शादी भी करने वाले हैं।