- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शाहरुख की राह पर चलकर स्टार बना था एक्टर, ये हैं वो 5 फिल्में जो साबित हुईं मील का पत्थर
शाहरुख की राह पर चलकर स्टार बना था एक्टर, ये हैं वो 5 फिल्में जो साबित हुईं मील का पत्थर
मुंबई. 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने मुंबई में स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया है। टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सुशांत को बॉलीवुड में फिल्म 'काय पो चे' से काम करने का मौका मिला और इस मौके को भुनाने में एक्टर ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पहली फिल्म से दर्शकों और समीक्षकों की वाहवाही लूटने के बाद सुशांत ने रोमांटिक, कॉमेडी, ड्रामा, थ्रिलर, स्पोर्ट्स आदि जॉनर की फिल्में कीं। सभी फिल्मों में उन्होंने उम्दा काम किया। सुशांत सिंह और शाहरुख की लाइफ एक जैसी इसलिए लगी क्योंकि शाहरुख को भी सर्कस से पहचान मिली थी। दोनों ही स्टार्स ने कई हिट शोज किए हुए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
टीवी के कुछ लोकप्रिय धारावाहिकों में काम करने के बाद, फिल्म 'काय पो चे' (2013) से सुशांत ने हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की। तीन युवाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई इस फिल्म में ईशान के रूप में सुशांत का किरदार खेलों में रुझान रखने वाले एक युवा का है। इस फिल्म के साथ सुशांत अपनी पहली ही परीक्षा में सफल हुए और फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू के लिए नामित किया गया।
इस फिल्म में सुशांत को एक रोमांटिक नौजवान के रूप में देखा गया। फिल्म के शीर्षक के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत इस मूवी में दो एक्ट्रेस (वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा) के साथ पूरे रोमांटिक रोल प्ले किया था। पर्दे पर जिन दृश्यों को करने में एक्टर्स को थोड़ी झिझक होती है उन दृश्यों को रघु के किरदार में सुशांत ने बेझिझक किया। इस देसी रोमांटिक कहानी में रघु को युवाओं ने बहुत पसंद किया।
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की यह बायोपिक सुशांत सिंह राजपूत के करियर की सबसे बड़ी टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई। शुरुआत से ही एक महत्वाकांक्षी युवा महेंद्र के किरदार में सुशांत ने इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन किया है। बिहार में ही पैदा हुए सुशांत को इस फिल्म में उसी बोली के साथ काम करने का मौका मिला और उन्होंने इस किरदार में ढलकर उम्दा प्रदर्शन भी किया। इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए भी सम्मानित किया गया।
फिल्म 'केदारनाथ' में आई प्राकृतिक आपदा को केंद्र में रखकर बनाई गई इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत शुद्ध भाव से तीर्थ यात्रियों की सेवा करने वाले एक मुस्लिम युवक मंसूर खान के रूप में नजर आए। खालिस ब्राह्मण की लड़की (सारा अली खान) के साथ मोहब्बत करने से मंसूर की दिक्कतें बढ़ती हैं और उसे ब्राह्मणों के कोप का शिकार होना पड़ता है। मंसूर एक साहसी, ईमानदार और चरित्र का साफ शख्स है, जो आपदा आने पर बिना भेदभाव के सभी की मदद करता है। ये फिल्म भी उनके लिए बेहतरीन ही साबित हुई थी।
श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'छिछोरे' में वो अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर अन्नी के रूप में सुशांत अपने बेटे को एक सबक सिखाने के लिे पूरी फिल्म की कहानी रचते हैं। कहानी के आधार पर समीक्षकों ने फिल्म में सुशांत की शानदार एक्टिंग की जमकर तारीफ की।