- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सुशांत को लेकर दोस्त का बड़ा खुलासा, बोला-वो फिल्मों से बाहर किए जाने से डिप्रेस नहीं थे
सुशांत को लेकर दोस्त का बड़ा खुलासा, बोला-वो फिल्मों से बाहर किए जाने से डिप्रेस नहीं थे
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद मामला तेजी से तूल पकड़ा हुआ है। लोगों के मन में सवाल है कि आखिर उनके इस तरह अचानक से आत्महत्या का रास्ता चुनने के पीछे की वजह क्या रही होगी। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में डिप्रैशन बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वो पिछले 6 महीनों से डिप्रैशन में थे, लेकिन डिप्रैशन के पीछे की वजह क्या थी, ये साफ नहीं हो पाया था। अब एक्टर के करीबी दोस्त ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुशांत को लेकर बात की और कई बड़े खुलासे किए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सुशांत सिंह राजपूत एक आउटसाइडर इंसान थे। उनका बॉलीवुड और टीवी सीरियल्स से कोई लेना-देना नहीं था। वो बिहार और दिल्ली संघर्ष करते हुए मुंबई आए और यहां आकर टीवी की टॉप प्रोड्यूसर एकता कपूर के सीरियल में काम किया। कुछ ही समय में नंबर वन बन गए। इसके बाद सीरियल्स को छोड़कर वो फिल्मों में आ गए।
महज 5 साल के फिल्मी करियर में सुशांत ने 12 टॉप फिल्मों में काम किया। उनमें से तीन 'सौ करोड़' के क्लब में शामिल हो गईं। 'ब्योमकेश', 'राब्ता', 'धोनी', 'छिछोरे', 'पीके' के तहत बड़े प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया। अभी तो बस शुरुआत हुई थी वो महज 34 साल के थे 70 के नहीं।
सुशांत के करीबी दोस्त संदीप सिंह उनके बारे में बात करते हुए कहते हैं कि वो जब टीवी सीरियल सरस्वती चंद्र बना रहे थे तो उनको ऑफर किया था। तब तक वो पवित्र रिश्ता से काफी पापुलैरिटी हासिल कर चुके थे, पर जब उन्होंने बातचीत शुरू की तो महसूस हुआ कि यह लड़का अब फिल्मों के लिए है, टीवी के लिए नहीं।
एक्टर के दोस्त कई बार उनके घर पर रुक जाया करते थे। वो सुशांत और अंकिता। उस वक्त ही उन्होंने कहा था कि जब वह स्टार बन जाएंगे तो दोस्त की फिल्म जरूर करेंगे। उस समय वो दवाइयां ले रहे थे तो उन्होंने अपने लो फेज के बारे में भी डिस्कस किया था।
एक्टर का दोस्त बताता है कि सुशांत से सात फिल्में छीन ली गई थी। ऐसे में इसके पीछे क्या वजह रही होगी ये तो उन्हें नहीं पता। फैंस सुशांत सिंह के सुसाइड के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले 5 सालों में 30 से 40 फिल्में सुशांत ने भी छोड़ी उस पर भी तो कोई गौर फरमाएं।
लोग ना जाने किस ग्रुपिज्म की बात कर रहे हैं। वो आउटसाइडर थे लेकिन उन्होंने एकता कपूर, धर्मा प्रोड्क्शन, यशराज, साजिद नाडियाडवाला, नीरज पांडे और दिनेश पूजन जैसे लोगों के साथ काम किया और 5 सालों में 12 फिल्में दी।
इसके साथ ही सुशांत का दोस्त सीबीआई जांच को लेकर कहता है कि इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है। हर किसी का मानना है कि सुशांत इस तरह से रुखसत नहीं हो सकते थे, इसीलिए जांच होनी जरूरी है। उस जांच की एक प्रक्रिया है। फिल्म इंडस्ट्री में जो उसके जानने वाले हैं, उनसे पूछताछ हो रही है।