- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- रातभर सुशांत ने दोस्तों संग की पार्टी, सुबह नहीं उठे तो तोड़ा दरवाजा, फंदे पर लटकी थी बॉडी
रातभर सुशांत ने दोस्तों संग की पार्टी, सुबह नहीं उठे तो तोड़ा दरवाजा, फंदे पर लटकी थी बॉडी
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया है। अभी तक उनके सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है। मुंबई पुलिस जांच कर रही है और उनके घऱ को भी सील कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नौकर ने पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी थी। कहा ये भी जा रहा है कि सुशांत के घर उनके कुछ दोस्त भी मौजूद थे। पार्टी करके वे रात में अपने कमरे में सोने के लिए गए। लेकिन जब सुबह उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला और कुछ जवाब नहीं दिया तो उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और वह फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सुशांत की मौत की खबर सुनकर तुरंत ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उनके घर को सील कर दिया है, जहां अब कोई बिना इजाजत के नहीं जा सकता है।
सुशांत के इस कदम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। सुशांत ने अचानक इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सुशांत डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे। बता दें कि उनकी बॉडी एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल लाई गई है।
सुशांत की डेड बॉडी अस्पताल पहुंच गई है। यहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सुशांत के पटना स्थित घर में मातम का माहौल है। उनके परिवार में उनकी तीन बहनें भी हैं। बताया जा रहा है कि उनके पिता को उनकी बेटी ने फोन करके आत्महत्या की सूचना दी थी। सुशांत के पिता फिलहाल मीडिया से बात करने की स्थिति में नहीं हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है- सुशांत सिंह राजपूत, एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्दी चले गए। उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया। मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया। वह कई याद अपने पीछे छोड़ गए। उनके निधन से स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।
सुशांत का जन्म पटना, बिहार में हुआ है। उनके पिता सरकारी अधिकारी हैं। उनका परिवार 2000 के शुरुआती समय में दिल्ली में बस गया। सुशांत की 4 बहनें भी हैं जिसमें से एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
राजपूत की शुरुआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से हुई है और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से हुई है। इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने की पढ़ाई पूरी की थी।
उन्होंने काय पो छे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, वेल्कम टू न्यू यॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा फिल्मों में काम किया।
सुशांत ने अपनी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 3 जून को की थी। इस इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने मां को याद करते हुए लिखा था कि जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस तरह की निराशाभरी पोस्ट करने वाले सुशांत ने 2019 में आई फिल्म छिछोरे में बेहद मजबूत किरदार निभाया था। फिल्म में वह एक ऐसे पिता बने थे, जो खुदकुशी की कोशिश करने वाले अपने बेटे को डिप्रेशन से उबारने के लिए खुद और दोस्तों की नाकामी की कहानियां सुनाता है।