- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सनी देओल ने 9 साल से नहीं दी कोई भी हिट फिल्म, अब एक्टर को लगा एक और बड़ा झटका तो रह गया शॉक्ड
सनी देओल ने 9 साल से नहीं दी कोई भी हिट फिल्म, अब एक्टर को लगा एक और बड़ा झटका तो रह गया शॉक्ड
मुंबई. सनी देओल काफी वक्त से फिल्मों से दूर है। वहीं, पिछले कुछ सालों में उनकी जो भी फिल्म रिलीज हुई वो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। सनी ने अपने बेटे करन देओल को फिल्म पल पल दिल के पास से लॉन्च किया था, हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई। आपको बता दें कि कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले सनी देओल ने पिछले 9 साल से कोई भी हिट फिल्म नहीं दी। उनकी आखिरी हिट फिल्म 2011 में आई यमला पगला दीवाना थी। फिल्में तो फ्लॉप हो ही रही है अब सनी को एक और झटका लगा है। बता दें कि अब राजनीति में उतर गए हैं।
| Updated : Mar 04 2020, 10:23 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
दरअसल, सनी अपने फेरवेट डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ एक फिल्म फतेह सिंह बनाने की प्लानिंग कर रहे थे। ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा थी। इसे लेकर फैन्स में भी काफी उत्साह था।
27
इस फिल्म के साथ सनी और संतोषी करीब 16 साल बाद साथ आने वाले थे। इससे पहले एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी ने दामिनी, घायल और घातक जैसी क्लासिक और सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दी है।
37
लेकिन अब ऐसी खबर सामने आई है फैन्स उदास हो गए हैं। एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल पीपिंग मून की हालिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म को अब बंद कर दिया गया है।
47
रिपोर्ट से पता चला है कि फिल्म को बंद कर दिया गया है। इसके पीछे वजह आर्थिक दिक्कतें बताई जा रही है।
57
इस पीरियड ड्रामा फिल्म में सनी देओल सिख योद्धा का किरदार निभाने वाले थे। ये राजकुमार संतोषी का ड्रीम प्रोजेक्ट था। जिसे बड़े स्तर पर बनाया जाने वाला था।
67
लेकिन अब फिल्म के लगातार बढ़ते बजट के चलते और कुछ मुद्दों पर आपसी सहमति न होने के चलते निर्माताओं ने ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
77
बीते साल सनी अपनी फिल्म ब्लैंक को लेकर सिल्वर स्क्रीन आए थे। लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया। इसके अलावा उनकी होम प्रोडक्शन की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से भी दर्शकों को रास नहीं आई।