- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- खूबसूरती में तो हीरोइनों को भी मात देती है धर्मेंद्र की ये बहू, 36 साल पहले थामा था सनी देओल का हाथ
खूबसूरती में तो हीरोइनों को भी मात देती है धर्मेंद्र की ये बहू, 36 साल पहले थामा था सनी देओल का हाथ
मुंबई. फिल्मों में अपने एक्शन के लिए फेमस सनी देओल (sunny deol) आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 19 अक्टूबर, 1956 को साहनेवाल, पंजाब में हुआ था। बड़े पर्दे पर हमेशा गुस्से में दिखने वाले सनी असल जीवन में बेहद सौम्य हैं। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले सनी ने 36 साल पहले लंदन में गुपचुप तरीके से शादी की थी। आपको बता दें कि धर्मेंद्र (dharmendra) की बड़ी बहू पूजा खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं है। हालांकि, वे लाइमलाइट से दूर रहती है। पूजा, बेटे करण की फिल्म पल पल दिल के पास के प्रीमियर में शामिल हुई थी। उस दौरान उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सनी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वो अपनी फैमिली के साथ अक्सर फोटोज शेयर करते हैं लेकिन वो पत्नी पूजा के साथ वाली फोटो कभी शेयर नहीं करते हैं। कहा जाता है कि वो अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं। यही वजह है कि दोनों की शादी की खबर भी काफी समय बाद सामने आई थी।
बता दें कि सनी ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले 1984 में पूजा के साथ शादी कर ली थी। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा लोगों के नहीं पता था। सालों बाद जब सनी की शादी के बारे में जानकर सभी चौंक गए।
धर्मेंद्र की बड़ी बहू की फोटो हाल ही में तब चर्चा में आई जब उनके बेटे करण देओल ने मदर्स डे के मौके पर बचपन की एक फोटो शेयर की।
सनी की शादी बिजनेस एग्रीमेंट के तहत हुई थी। दरअसल, धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि 'बेताब' की रिलीज से पहले सनी की शादी की बात सामने आए। क्योंकि इससे सनी को रोमांटिक इमेज पर निगेटिव असर पड़ सकता था।
बता दें कि फिल्म की रिलीज तक पूजा लंदन में ही रही थी। उस वक्त सनी अक्सर पूजा से मिलने चोरी-छुपे लंदन जाया करते थे। बाद में जब न्यूजपेपर्स में सनी की शादी की बात छपी, उस वक्त भी सनी ने शादी की बात से इनकार किया था।
सनी ने फिल्म 'बेताब' (1983) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद 'अर्जुन', 'सल्तनत', 'डकैत', 'इंतकाम', 'त्रिदेव', 'घायल', 'दामिनी', 'घातक', 'बॉर्डर', 'गदर', 'इंडियन', 'अपने', 'यमला, पगला, दीवाना' (1&2) और 'घायल वंस अगेन' जैसी कई फिल्मों में नजर आए। बता दें कि 'घायल' (स्पेशल जूरी) और 'दामिनी' (बेस्ट सपोर्टिंग रोल) के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। चूंकि उनका परिवार उन्हें प्यार से सनी नाम से बुलाता था तो आगे चलकर फिल्मों में भी उन्हें सनी नाम से ही पहचान मिली। हालांकि, 1995 में उन्हें 'अजय' नाम की एक फिल्म में भी काम किया था।
सनी देओल ने आरए पोद्दार कॉलेज से कॉमर्स और इक्नॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। वहीं सनी को पिता धर्मेंद्र की तरह ही बचपन से एक्टिंग करने का शौक रहा। इसलिए वो पढा़ई के साथ बर्मिंघम के 'द ओल्ड वर्ल्ड थियेटर' से एक्टिंग की शिक्षा लेने के लिए इंग्लैंड चले गए।
सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर रही है। उन्होंने 2019 में अपने बेटे करण को लेकर फिल्म पल पल दिल के पास बनाई थी, जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी।