- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या आप जानते है धर्मेंद्र के दोनों बेटों से जुड़ा ये राज, करीना के पति को लेकर भी सामने आई ये सच्चाई
क्या आप जानते है धर्मेंद्र के दोनों बेटों से जुड़ा ये राज, करीना के पति को लेकर भी सामने आई ये सच्चाई
मुंबई. एक्शन पैक्ड फिल्म और दमदार डायलाग्स के लिए फेमस सनी देओल (sunny deol) 64 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 19 अक्टूबर, 1956 को साहनेवाल, पंजाब में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले सनी के बारे में यह बात बहुत ही कम जानते हैं कि सनी देओल उनका असली नाम नहीं है। उनका असली नाम अजय सिंह देओल है। वैसे, सनी ही नहीं बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स है जिन्होंने अपने नाम किसी न किसी कारण की वजह से चेंज कर दिया। सनी की तरह ही करीना कपूर (kareena kapoor) के पति सैफ अली खान (saif ali khan) का असली नाम साजिद अली खान था, जिसे बाद में बदलकर सैफ अली खान कर दिया गया था। आज आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि बॉलीवुड के इन स्टार्स ने फेमस होने के अपना नाम तक बदल लिया। हालांकि, कई स्टार्स ने ज्योतिषीय के सुझावों के अनुसार अपना नाम बदला हैं।
टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। उनके नाम के पीछे एक मजेदार कहानी है। बचपन में उन्होंने काटने और नोंचने की आदत थी इसलिए उनका नाम टाइगर रख दिया गया।
अजय देवगन ने अपना नाम केवल इसलिए बदला दिया था क्योंकि उन्हें अपना नाम काफी नॉर्मल लगता था। अजय का असली नाम विशाल देवगन है।
आयुष्मान के पिता एक ज्योतिषी थे और इस कारण से उनका नाम दो बार बदला या था ताकि यह सफलता ला सके। आयुष्मान को पहले निशांत खुराना के नाम से जाना जाता था।
अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। बता दें कि उनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। वे हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग करके लंदन से लौटे हैं।
बॉबी देओल को पहले विजय सिंह देओल के नाम से जाना जाता था और बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर बॉबी रख लिया। इन दिनों बॉबी की बेव सीरिज आश्रम बेहद पसंद की जा रही है।
बहुत कम लोगों को पता है कि चंकी पांडे का असली नाम सुयश सरद पांडे था। उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले अपना सरनेम बदल लिया। चंकी बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों में एक्टिव हैं।
जैकी श्रॉफ का रियल नेम जय किशन काकूभाई श्रॉफ है, जिसे जैकी में बदलने का फैसला किया क्योंकि जय किशन काकूभाई श्रॉफ काफी पुराने जमाने का नाम लगता था। जैकी इन दिनों सलमान खान के साथ राधे की शूटिंग में बिजी हैं।
जॉनी लीवर को पहले जॉन प्रकाश राव जनुमाला कहा जाता था। उनके पिता हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी में काम करते थे, जहां एक बार उन्होंने एक स्टेज शो किया था। इसके बाद उन्होंने अपना नाम जॉनी लीवर रख लिया।
मिथुन चक्रवर्ती का रियल नेम गौरंगा चक्रवर्ती है। बता दें कि हाल ही में मिथुन के बेटे महाअक्षय के खिलाफ एक मॉडल और एक्ट्रेस रेप और जबरन अबॉर्शन कराने का केस दर्ज करवाया है।