- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्रॉप टॉप में पतली कमर दिखाती नजर आई शाहरुख खान की बेटी, श्वेता बच्चन संग यहां दिखी सुहाना, PHOTOS
क्रॉप टॉप में पतली कमर दिखाती नजर आई शाहरुख खान की बेटी, श्वेता बच्चन संग यहां दिखी सुहाना, PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स मुंबई की डिफरेंट प्लेसेज पर स्पॉट हुए। इनमें से कुछ डिनर डेट पर दिखे तो कुछ सैलून के बाहर नजर आए। इसी बीत शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), जो इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई है, बांद्रा में नजर आई। वे यहां श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) के साथ स्पॉट हुई। सामने आई फोटोज में सुहाना ने काले रंग का क्रॉप टॉप पहन रखा था, जिसमें अपनी पतली कमर दिखाती नजर आ रही थी। क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने जीन्स कैरी कर रखी थी। सुहाना ने बालों को टाइट बांध रखा और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क भी पहन रखा था। नीचे देखें और कौन-कौन से सेलेब्स कहां-कहां नजर आए...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सामने आई फोटोज में सुहाना खान का सिम्पल लुक ही देखने को मिला। वे बांद्रा के एक रेस्त्रां से बाहर दिखीं। हालांकि, उन्होंने कैमरामैन को पोज देने कोई रुचि नहीं दिखाई।
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षा बंधन के प्रमोशन में बिजी है। वे अपनी चारों ऑन स्क्रीन बहन के साथ बीती शाम फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।
जाह्नवी कपूर जिम के बाहर बेहद खुश नजर आई। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ भी हिलाया। बता दें कि उनकी फिल्म गुड लक जेरी हाल ही में रिलीज हुई है।
बीती रात सैलून के बाहर निकली तेजस्वी प्रकाश को अचानक फैन्स ने घेर लिया। कोई उनकी फोटोज ल्किर करता दिखा तो कोई उनके साथ सेल्फी लेने के लिए क्रेजी नजर आया।
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागा चैतन्य बीती रात डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए। बता दें कि नागा फिल्म लाल सिंह चड्ढा से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है।
रणबीर कपूर बीती शाम धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस के बाहर दिखे। इस दौरान उनके बाल बिखरे थे और उन्होंने ग्रे कलर का जंप सूट पहन रखा था। बता दें कि हाल ही में उनकी फिल्म शमशेरा रिलीज हुई है।
रवीना टंडन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान उन्होंने नीले रंग का चमकता कुर्ता और सलवार कैरी कर रखा था। रवीना ने बकायदा रूककर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
श्वेता बच्चन बांद्रा में अपने बेटे अगस्त्य नंदा के साथ नजर आई। मां-बेटे डिनर करके एक रेस्त्रां से बार निकले थे। बता दें कि श्वेता का बेटा एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहा है।
ये भी पढ़ें
क्या तलाक के बाद भी दोनों पत्नियों संग रिश्ते में हैं आमिर खान, किरण राव-रीना दत्ता को लेकर बोले ये
फुटपाथ पर रोती-बिलखती अर्पिता को अपने घर ले आए थे सलमान के पापा, आज कर रही खान परिवार पर राज
पत्नी से सरेआम खुलवाई पैंट की जिप तो हीरोइनों को दिया शादी का झांसा, अक्षय कुमार के 7 बड़े विवाद
चेहरे पर नहीं किया था जरा भी मेकअप तो इन्हें देखते ही घबरा गई अमीषा पटेल, ऐसे छुपाया फेस और भागी
PHOTOS: पहले रोमांटिक होकर विराट-अनुष्का ने दिए लवली पोज, फिर मिसेज कोहली कर बैठी कुछ ऐसा