MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • सुशांत की मौत के बाद अब इस एक्टर ने सलमान पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मैं..

सुशांत की मौत के बाद अब इस एक्टर ने सलमान पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मैं..

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद कई सेलेब्स बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को लेकर खुलकर सामने आ रहे हैं। अब तक रवीना टंडन, शेखर कपूर, कंगना रनोट और अभिनव कश्यप इस मामले पर अपनी-अपनी बात रख चुके हैं। इसी बीच, 2001 में आई फिल्म 'स्टाइल' के एक्टर साहिल खान ने भी इस मामले में चुप्पी तोड़ी है। साहिल ने सलमान खान पर निशाना साधते हुए बताया है कि आखिर पहली ही फिल्म सुपरहिट होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में काम क्यों नहीं मिला।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 18 2020, 08:31 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

सुशांत की मौत के बाद साहिल ने बॉलीवुड के एक बड़े खान पर निशाना साधते हुए लिखा, बहुत कम लोगों की जिंदगी में ऐसा होता है कि अपनी पहली ही फिल्म 'स्टाइल' के बाद टॉप फिल्म मैगजीन के कवर पर, देश के दो सबसे बड़े सुपरस्टार (सलमान, शाहरुख) के साथ छपने का मौका मिले। मगर उनमें से एक सुपरस्टार को बहुत बुरा लगा। जबकि मैं तो नया था और उनका फैन था, कमजोर था।

29
Asianet Image

साहिल खान ने आगे लिखा, 'फिर वो मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे। और फिर कई फिल्म से मुझे निकलवा दिया। नाम बड़े और दर्शन छोटे। अंदाजा लगाइए कौन है? मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत ने उनका सच्चा, असली चेहरा दिखा दिया है। 

39
Asianet Image

साहिल ने आगे लिखा, दुनिया के ये लोग नए टैलेंट से कितना डरते हैं। 20 साल में जॉन अब्राहम के अलावा कोई नहीं आया इंडस्ट्री में बड़ा स्टार। कोई आने ही नहीं देता। सिर्फ स्टार के बच्चों को ही काम मिलता है। इस बारे में सोचिएगा जरूर। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले सुशांत'।

49
Asianet Image

साहिल खान ने स्टारडस्ट मैगजीन का वो कवरपेज भी शेयर किया है, जिसमें उनकी तस्वीर शाहरुख खान और सलमान खान के साथ छपी थी. उनकी तस्वीर के नीचे लिखा गया था कि शहर में एक नया खान आ गया है। 

59
Asianet Image

बता दें कि सुशांत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर आवाजें उठ रही हैं। कई प्रोड्यूसर्स पर बाहर के लोगों को काम ना देने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। इसी बीच 'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने भी सलमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद साहिल की ये पोस्ट भी सलमान की तरफ ही इशारा करती है। 

69
Asianet Image

शॉर्ट टाइम एक्टर रहे साहिल खान उस वक्त कॉन्ट्रोवर्सी में आए थे जब उन्होंने यह दावा किया कि उनका अफेयर जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ से था। साहिल के इसी दावे को नकारते हुए आयशा ने उन्हें गे बता दिया था।

79
Asianet Image

बता दें कि साहिल खान की शादी साल 2004 में ईरानी मूल की एक्ट्रेस निगार खान से हुई थी। हालांकि, एक साल बाद ही यानी 2005 में उनका तलाक हो गया। आयशा ने यहां तक दावा किया है कि साहिल के गे होने के चलते उनकी पत्नी ने भी उन्हें छोड़ दिया और दोनों का तलाक हो गया।

89
Asianet Image

बॉलीवुड छोड़ने के बाद साहिल ने बॉडी बिल्डिंग को अपना प्रोफेशन बनाया। वे गोवा के 'Muscle & Beach' नाम के जिम के ओनर हैं। गोवा में इसी नाम से उनके जिम की चैन है। हेल्दी बॉडी और फिटनेस के लिए वे ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम भी चलाते हैं। इतना ही नहीं वे मुंबई बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।

99
Asianet Image

2001 में बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद साहिल महज 7 फिल्मों में ही नजर आए। उन्होंने 'एक्सक्यूज मी' (2001), 'ये है जिदंगी' (2005), 'डबल क्रॉस' (2005), 'अलादीन' (2005), 'रामा' (2005), 'श्रीनगर' (2013) फिल्मों में काम किया है।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories