- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Somy Ali ने Salman Khan के पेरेंट्स को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया किस वजह से हुआ था ब्रेकअप
Somy Ali ने Salman Khan के पेरेंट्स को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया किस वजह से हुआ था ब्रेकअप
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) और सोमी अली (Somy Ali) की रिलेशनशिप किसी से छुपी नहीं है। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के सोमी अमेरिका चली गई और और उन्होंने बॉलीवुड को भी अलविदा कह दिया। हालांकि, बीच-बीच में इंटरव्यू देती रहती है। एक बार फिर उन्होंने इंटरव्यू के जरिए अपनी और सलमान की लव लाइफ को लेकर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने सलमान के पेरेंट्स को लेकर भी कुछ चैंकाने वाले खुलासे किए। बता दें कि सोमी पाकिस्तान से मुंबई सिर्फ सलमान से शादी करने आई थी। लेकिन उनका यह सपना अधूरा ही रह गया। 8 साल सलमान को डेट करने के बाद सोमी को सिर्फ धोखा मिला, जिसे वे अभी तक भूला नहीं पाई है। इतना ही नहीं वे अपना एक्टिंग डेब्यू सलमान के साथ ही करना चाहती थी लेकिन फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। नीचे पढ़ें सोमी अली ने क्या कहा सलमान खान के पेरेंट्स के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सोमी अली ने बताया- उन्होंने सलमान खान के माता-पिता से जो सीखा वो अभूतपूर्व था। इसके बारे में और बात करते हुए उन्होंने कहा उनके माता-पिता का घर हमेशा खुला रहता है, जहां हर रोज लोग आते और जाते थे और वे उन्हें प्यार करते और खिलाते थे।
सोमा अली ने आगे कहा- उनके घर का दरवाजा कभी बंद नहीं होता था। सोमी ने जो एक और महत्वपूर्ण सबक सीखा, वो ये था कि सभी लोग एक जैसे होते हैं। सोमी ने ये भी खुलासा किया कि सलमान के माता-पिता धर्म में बिल्कुल भी अंतर नहीं करते थे।
सलमान खान से ब्रेकअप पर बात करते हुए कहा- मैंने उनके माता-पिता और घरवालों से बहुत कुछ सीखा है। मैंने सलमान से भी सीखा। आखिरकार, किसी भी रिश्ते में अगर आप खुश नहीं हैं तो अलग होना बेहतर है। यही हाल था सलमान और मेरे रिश्ते का। मैंने वापस अमेरिका जाने का फैसला किया।
सोमी अली ने बताया था- मैंने सालों से सलमान से बात नहीं की है। मुझे लगता है कि उनसे दूर रहना ही मेरी सेहत के लिए अच्छा है। आगे बढ़ना ही ठीक है और मैं जिंदगी में आगे बढ़ गई हूं।
एक इंटरव्यू में सोमी अली ने खुलासा किया था कि सलमान उनके साथ ईमानदार नहीं थे। हम आगे बढ़ गए हैं। मुझे उससे अलग हुए 20 साल हो गए हैं। उसने मुझे धोखा दिया और मेरा दिल टूट गया।
बता दें कि 16 साल की सोमी ने 1994 में सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया देखी थी। फिल्म में सलमान को देखते ही वे उनपर फिदा हो गई थी। और उसी पल उन्होंने फैसला कर लिया था कि वे सिर्फ और सिर्फ सलमान से ही शादी करेंगी।
सोमी ने कुछ महीने पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था- जिस रात मैंने वो फिल्म देखी, मैंने सलमान से शादी करने के बारे में एक सपना देखा था। मैं उठी और सूटकेस की तलाश में घर के चारों ओर भागी और अपनी मां को बताया कि जिस एक्टर का मैंने सपना देखा था, उससे शादी करने के लिए भारत जाना चाहती हूं।
उन्होंने बताया कि मां मेरी बात सुनते ही भड़क गई। हालांकि, वे बाद में मान गई थी। भारत आकर उन्होंने मॉडलिंग की और कुछ फिल्मों में काम भी किया। फिर उनकी मुलाकात सलमान से हुई और धीरे-धीरे दोनों में अफेयर शुरू हो गया। दोनों काफी साल रिलेशन में रहे।
AR Rahman Birthday: पढ़ने में बेहद कमजोर ए आर रहमान करना चाहते थे सुसाइड, एक फकीर ने बदल दी जिंदगी
Bigg Boss 15: एक गेम ने खोल दी तेजस्वी प्रकाश की पोल, ब्रश करने और नहाने से दूर भागती हैं अदाकारा
इतने करोड़ की मालकिन हैं Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस