- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- करीना की ननद की वेंडिग को हुए 5 साल, पहले दोस्ती फिर लिव इन के बाद की थी सैफ की बहन ने शादी
करीना की ननद की वेंडिग को हुए 5 साल, पहले दोस्ती फिर लिव इन के बाद की थी सैफ की बहन ने शादी
मुंबई. करीना कपूर की ननद यानी सोहा अली खान की शादी को आज (शनिवार) 5 साल पूरे हो गए हैं। सोहा ने एक्टर कुणाल खेमू ने 25 जनवरी 2015 को शादी की थी। शादी से पहले सोहा और कुणाल में पहले दोस्ती हुई थी और फिर दोनों लिव-इन रिलेशन में रहे थे। दोनों की शादी बेहद सिम्पल तरीके से हुई थी, जिसमें फैमिली मेंबर्स और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। बहन की शादी ने सैफ ने ग्रीन कलर की शेरवानी और पिंक कलर का साफा पहना था। वहीं, सोहा की भाभी करीना ने व्हाइट और पिंक कलर की साड़ी पहनी थी।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16

सोहा और कुणाल की मुलाकात साल 2009 में फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' के सेट पर हुई थी। तीन साल डेट और फिर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने जनवरी 2015 में शादी की थी।
26
मुंबई के खार स्थित मेहर अपार्टमेंट में दोनों ने साधारण तरीके से शादी की। यह सेरेमनी इतनी प्राइवेट थी कि सोहा और कुणाल के फैमिली मेंबर्स के अलावा चुनिंदा फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे।
36
शादी जितनी सिंपल थी उतने ही धूमधाम से रिसेप्शन ऑर्गनाइज किया गया था। इस मौके पर कई सेलेब्स ने शिरकत की थी।
46
सोहा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि- "न कभी कैंडल लाइट डिनर किया, न चांद की रोशनी में आउटिंग। जब शादी की बात आई तो मैंने पहले मां से बात की। पापा को नहीं बता सकती थी, क्योंकि हमारी फैमिली में लड़कों के बारे में बात करने की इजाज़त नहीं थी। मां कुणाल से मिलीं और वो उनको पसंद आ गए।"
56
कुणाल कितने अच्छे पति हैं, इस पर सोहा ने एक इंटरव्यू में कहा था, "कुणाल घर के कामकाज में पूरा सहयोग करते हैं। चाहे कपड़े धोना हो या डस्टिंग। मुझे लगता है ये अच्छी बात है। मेरे पापा भी मां के काम में बहुत सपोर्ट करते थे। चाहे वो घर का काम हो या बाहर का।"
66
सोहा ने बताया था- हम दोनों ने एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझ बूझकर शादी की। शादी के बाद मेरी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया। सब पहले ही जैसा ही है। शादी महज एक फॉर्मेलिटी थी, समाज में हमारे रिश्ते को स्वीकार करवाने के लिए।