- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- समुंदर किनारे पति के साथ रोमांटिक नजर आई 'सिंघम' की एक्ट्रेस, PHOTOS में दिखा खूबसूरत अंदाज
समुंदर किनारे पति के साथ रोमांटिक नजर आई 'सिंघम' की एक्ट्रेस, PHOTOS में दिखा खूबसूरत अंदाज
मुंबई. साउथ की स्टार काजल अग्रवाल (kajal aggarwal) बीते 30 अक्टूबर को गौतम किचलू (gautam kitclu) के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। इन दिनों काजल मालदीव में हनीमून मना रही हैं। उनके हनीमून से जुड़ी फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हनीमून की फोटोज में काजल पति गौतम के साथ हाथों में हाथ डाले रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। वहीं, कुछ फोटोज में वे समुंदर किनारे खबसूरत पोज भी देती हुई दिखाई दे रही हैं। काजल ने हनीमून की इन फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सामने आई फोटोज में वे स्काई ब्लू क्रॉप टॉप और स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं। एक फोटो में वे समुंदर किनारे जहां योग पोज देती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी फोटो में गौतम उनका हाथ थामे दिख रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बता दें कि कोरोना को देखते हुए कपल में अपनी शादी को काफी सिम्पल रखा था। वेडिंग फंक्शन में फैमिली और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद कपल मालदीव में हनीमून मनाने पहुंचा है। हनीमून की कई सारी फोटोज काजल और उनके पति गौतम ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
समुंदर किनारा आराम करती काजल अग्रवाल।
समुंदर किनारे बैठ पानी के साथ खेलती नजर आई काजल अग्रवाल।
पति गौतम किचलू का हाथ थामे काजल ने यूं दिए पोज।
शादी के बाद काजल ने अपने सरनेम के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें अपने सरनेम का उच्चाहरण काफी पसंद है। वे हर चीज के लिए अभी यूस्ड टू हो रही हैं।
बता दें कि काजल के पति गौतम किचलू बिजनेसमैन हैं। वो डिस्सर्न लिविंग डिजाइन शॉप के फाउंडर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनकी कंपनी हाउस डिजाइन के अलावा फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो काजल के बाद पति के साथ अपने घर में शिफ्ट हो जाएगी। यह घर उनके पति ने उनके लिए खरीदा है। हालांकि, यह घर मुंबई में किस जगह है इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
ब्लू क्रॉप टॉप और खुले बालों में बेहद खुश नजर आई काजल।