- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 1 महीने से इटली के घर में कैद है ये सिंगर, कोरोना के चलते ऐसे रहने को है मजबूर
1 महीने से इटली के घर में कैद है ये सिंगर, कोरोना के चलते ऐसे रहने को है मजबूर
मुंबई. 'मोहब्बतें' जैसी फिल्मों में गाना गा चुकी सिंगर श्वेता पंडित इन दिनों कोरोना के चलते इटली के घर में कैद हैं। वो पिछले एक महीने से इटली में अपने रूम में कैद हैं और बाहर ही नहीं निकली हैं। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वो भारत में अपने पैरेंट्स को काफी मिस कर रही हैं।
| Updated : Mar 25 2020, 02:51 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
इसी के साथ ही सिंगर ने बताया कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के भारत में लॉकडाउन का ऐलान करने के सपोर्ट में हैं। श्वेता ने इटली में कोरोना की वजह से बिगड़े हालत के बारे में भी जानकारी दी है।
26
सिंगर ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी है। श्वेता ने ये भी बताया कि क्यों वे इटली से भारत नहीं लौटीं। सिंगर ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में सभी ने सुना होगा कि कोरोना वायरस ने किस तरह पूरी दुनिया में हंगामा मचाया हुआ है। इतना कि भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन हो गया। जिसका वो सपोर्ट कर रही हैं।
36
श्वेता ने आगे कहा कि कोरोना ने जहां सबसे ज्यादा जानें ली है, वो उसी देश इटली में हैं। वो पिछले 1 महीने से अपने कमरे से बाहर नहीं निकली हैं। जब तक यहां लॉकडाउन हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी।
46
सिंगर कहती है कि ये वायरस काफी खतरनाक है। यहां 8 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। वो रोज सुबह जब सो कर उठती हैं तो उन्हें बस एंबुलेंस की आवाज सुनाई देती है। ये मजाक नहीं है।
56
श्वेता ने खुद को लेकर कहा कि वो यहां घर के अंदर ठीक हैं और सुरक्षित हैं। अब कोरोना भारत में घर करना चाहता है। वो इटली में पति के साथ हैं, लेकिन पैरेंट्स, सिबलिंग्स की याद आती है।
66
सिंगर खुद होली के दिन भारत वापस आने वाली थी। वो चाहतीं तो फ्लाइट लेकर भारत आ सकती थीं, लेकिन उन्होंने ये फैसला कोरोना से सतर्क रहते हुए नहीं लिया। वो अपनी और दूसरों की सुरक्षा चाहती थीं। श्वेता ने लोगों से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की है।