- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सिद्धार्थ शुक्ला को पंचतत्व में विलीन होता देख दहाड़े मारकर रोई शहनाज गिल, संभालना हुआ मुश्किल-PHOTOS
सिद्धार्थ शुक्ला को पंचतत्व में विलीन होता देख दहाड़े मारकर रोई शहनाज गिल, संभालना हुआ मुश्किल-PHOTOS
मुंबई. बिग बॉस 13 के विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) पंचतत्व में विलीन हुए। ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा शमशान घाट पर भारी बारिश के बीच किया गया। उनको पंचतत्व में विलीन होता देख उनकी मां रीता शुक्ला की हालत काफी खराब थी। वहीं, अपने सबसे करीबी दोस्त को पंचतत्व में विलीन होता देख शहनाज गिल खुद पर काबू नहीं रख पाई और शमशान घाट पर ही दहाड़े मारकर रोने लगी। उन्हें उनके भाई ने बढ़ी ही मुश्किल से संभाला। शमशान घाट पर टीवी की दुनिया से जुड़े कई सेलेब्स मौजूद थे, वहीं फैन्स भी भारी संख्या में जमा थे। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल की अच्छी खासी व्यवस्था की गई। नीचे देखें शमशान घाट से लौटते सेलेब्स की फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में उनकी मां, बहनें, बहनोई और चचेरे भाई शामिल हुए। परिजन के अलावा शहनाज गिल और उनके भाई, जान कुमार शानू, पारस छाबड़ा, राहुल महाजन, रश्मि देसाई, राखी सावंत और अर्जुन बिजलानी सहित कई टीवी सेलेब्स मौजूद थे।
सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस भारी बारिश और पुलिस बल की मौजूदगी में भी बड़ी संख्या में पहुंचे। सभी ने शामशान घाट के बाहर खड़े होकर उन्हें अंतिम विदाई दी।
बता दें कि अंतिम संस्कार में शामिल सेलेब्स अब वापस लौट रहे हैं। हालांकि, उनके चेहरे पर अभी भी गम और उदासी छाई हुई है। सभी एक-दूसरे को सांत्वना देते नजर आए।
दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देकर लौटते हुए सेलेब्स। इस दौरान हुई तेज बारिश में सभी भिग गए। ऐली गोनी, आरती सिंह, अजीम रियास के चेहरे पर उदासी नजर आई।
बेटे का अंतिम संस्कार कर वापस लौटती सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला। इस दौरान बेटे को खोने का गम उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था।
टीवी एक्ट्रेस माही विज ने अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को भारी बारिश में अंतिम विदाई दी। माही को इस दौरान एक शख्स संभालता नजर आया।
अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे सेलेब्स ने खुद को बारिश से बचाने के लिए शेड में छुपााय। इस दौरान निक्की तंबोली बेहद गमगीन नजर आई।
दिव्यांका त्रिपाठी, अजीम रियास, ऐली गोनी सहित अन्य सेलेब्स सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद अपने-अपने घर लौटे।