- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- खुद की दो शादियां टूटने के बाद अब श्वेता तिवारी ने बेटी के अफेयर को लेकर कह दी ये बड़ी बात
खुद की दो शादियां टूटने के बाद अब श्वेता तिवारी ने बेटी के अफेयर को लेकर कह दी ये बड़ी बात
मुंबई. सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के किरदार से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कुछ महीनों पहले श्वेता की दूसरी शादी टूटने के बाद हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया। एक पॉपुलर एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने इस बार प्यार और अपनी बेटी और उसके अफेयर को लेकर बात की।
| Updated : Feb 03 2020, 09:47 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
श्वेता ने प्यार को लेकर कहा- प्यार करने के लिए कोई उम्र नहीं होती है। मुझे लगता है कि प्यार, प्यार है। ये किसी से भी हो सकता है। मैं अपने डॉग, बच्चों, मां, फैमिली और कई सारे लोगों से प्यार करती हूं।
27
श्वेता ने ऑनलाइन डेटिंग को लेकर भी बात की। एक सवाल का जवाब देते हुए श्वेता ने कहा- अगर मेरी बेटी ऑनलाइन डेटिंग पर जाती है तो मैं उसे सुझाव दूंगी वो ये न करें। लेकिन अगर वे जाना चाहते हैं, तो उन्हें बहुत सतर्क और सावधान रहना होगा। श्वेता ने यह भी खुलासा किया कि हालांकि उनके कुछ दोस्त डेटिंग एप्स के जरिए एक-दूसरे से मिले हैं और एक-दूसरे के साथ खुश हैं, लेकिन उनके लिए यह एक अलग अवधारणा है।
37
बता दें कि श्वेता की बेटी पलक 19 साल की है और बेहद खूबसूरत है। पलक ने कुछ ग्लैमरस फोटोशूट भी करवाए हैं। पलक इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती है। उन्होंने अपने कई ग्लैमरस फोटोज शेयर कर रखे हैं।
47
बता दें कि श्वेता तिवारी के लिए गुजरा साल काफी उतार-चढाव भरा रहा। इस दौरान वो अपनी दूसरी शादी को लेकर लगातार भी सुर्खियों में रहीं। अगस्त, 2019 में श्वेता के दूसरे पति अभिनव कोहली और उनके बीच मनमुटाव बढ़ा और बात मारपीट और घरेलू हिंसा तक पहुंच गई। इसके बाद श्वेता ने अभिनव के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कोहली को गिरफ्तार भी किया था।
57
श्वेता तिवारी ने जुलाई 2013 में अभिनव से दूसरी शादी की थी। श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद एक्टर अभिनव कोहली से शादी की थी। इस बारे में श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था, "जब अभिनव मेरे घर आते थे, तो अक्सर हमारा झगड़ा हो जाता था। लेकिन हर बार मेरे घर वाले अभिनव का ही साथ देते थे। वो इतने अच्छे थे कि मेरा भाई, मां, बेटी सब उनसे प्यार करने लगे। यही वजह थी कि राजा के अलगाव के बाद मैं भी अभिनव को पसंद करने लगी थी।
67
अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश (27 नवंबर 2016) है, जो कि दोनों की पहली संतान है। श्वेता ने 'नागिन', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'परवरिश, 'बालवीर' और 'बेगूसराय' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। श्वेता बिग बॉस सीजन-4 की विनर भी रह चुकी हैं। श्वेता जल्द ही टीवी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आने वाली हैं।
77
श्वेता ने 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 1999 में लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए शादी की थी। हालांकि शादी के 9 साल बाद राजा चौधरी से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और वो सेपरेट रहने लगीं। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और साढ़े पांच साल के बाद 2012 में दोनों का तलाक हो गया। राजा चौधरी से श्वेता की एक बेटी है, जिसका नाम पलक है। पलक का जन्म 2001 में हुआ था।