- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- चांदी की थाल में दीया जला शिल्पा शेट्टी ने परिवार के साथ की लक्ष्मी पूजा, यूं मनाई बेटी की पहली दिवाली
चांदी की थाल में दीया जला शिल्पा शेट्टी ने परिवार के साथ की लक्ष्मी पूजा, यूं मनाई बेटी की पहली दिवाली
मुंबई. शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) के लिए यह दिवाली बेहद खास थी क्योंकि उनकी बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा (samisha shetty kundra) की यह पहली दिवाली थी। दिवाली के इस खास मौके पर शिल्पा ने बेटी समीशा, बेटे विआन और पति राज कुंद्रा के साथ दिवाली की पूजा करते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी लोग भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की आरती करते हुए नजर आ रहे हैं। समीशा अपनी मां शिल्पा की गोद में दिखी और वे आरती कर रही हैं। शिल्पा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है और इस पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं। शिल्पा इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिखी। उनके साथ उनकी मां सुनंदा शेट्टी भी साथ थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
शिल्पा ने पहले चांदी की थाली में दीया रखकर मां लक्ष्मी की पूजा की। इसके बाद उन्होंने बेटी की भी पूजा की। फिर सभी ने मिलकर दिवाली मनाई।
शिल्पा पीच कलर की ड्रेस नजर आ रही हैं और उसी सेम कलर में समीशा ने फ्रॉक पहनी हुई थी। शिल्पा ने वीडियो शेयर कर लिखा- दिवाली ऐसा त्योहार है जब परिवार एक साथ प्रार्थना करता है, साथ रहते है यह परिवार का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है जब सब मिलकर मां लक्ष्मी की प्रार्थन करते हैं। और यह दिवाली मेरी बेटी समीशा की पहली दिवाली है। मां लक्ष्मी हमेशा आप पर कृप्या बनाए रखें। हैप्पी दिवाली।
शिल्पा ने पूरे परिवार के साथ मां लक्ष्मी की पूजा की और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी।
बेटी को गोद में लेकर पति, बेटे और मां के साथ मां लक्ष्मी की आरती करती शिल्पा शेट्टी।
पति राज कुंद्रा के साथ पोज देती शिल्पा शेट्टी।
शिल्पा शेट्टी ने दिवाली पर डिजाइनर अनीता डोगरा की ड्रेस कैरी की थी।
दिवाली वाले दिन शिल्पा ने रंगोली बनाते हुए वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके बेटे विआन ने अलग अंदाज में दिवाली विश करते हुए नजर आए थे।
वीडियो को शेयर कर शिल्पा ने लिखा था- इस साल का कलरफुल और बेहतरीन पल। दिवाली के पहले दिन के मौके पर वियान और मैं रंगोली बना रहे हैं। मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए बेहतरीन तरीका।
शिल्पा शेट्टी ने इस दौरान डार्क पिंक कलर की साड़ी पहनी खी और उनका बेटा विआन मस्ती करते हुए नजर आया था।