- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मरुन साड़ी, गोल्ड नेकलेस और खुले बालों में नजर आई शिल्पा शेट्टी, 44 की उम्र में भी दिखी खूबसूरत
मरुन साड़ी, गोल्ड नेकलेस और खुले बालों में नजर आई शिल्पा शेट्टी, 44 की उम्र में भी दिखी खूबसूरत
मुंबई. शिल्पा शेट्टी बीते दिनों पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा के दिल्ली गई थी। यहां उन्हें 'स्वच्छ भारत अभियान' के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए 2019 के चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिल्पा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर शिल्पा एकदम बन ठनकर गई थी। उन्होंने मरुन कलर की साड़ी, गोल्ड का नेकलेस पहना था। वे खुले बालों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। शिल्पा ने इस मौके पर पति के साथ फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए। उनका ओवरऑल लुक बेहद अट्रैक्टिव लग रहा था।
| Updated : Jan 24 2020, 09:08 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
शिल्पा को जो अवॉर्ड मिला है उससे उनके पति ही नहीं बल्कि फैन्स भी बेहद खूश है। फैन्स ने उन्हें बधाईयां दी है। इस मौके पर शिल्पा ने कहा -मैं यह पुरस्कार पाकर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं और मुझे लगता है कि अपने देश को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। स्वच्छता दिमाग से शुरू होती है। जब हम अपना घर साफ रखते हैं, तो देश क्यों नहीं? इस वर्ष अपने पूरे कार्बन फुटप्रिंट को ऑफसेट करने के लिए मैंने 480 पेड़ लगाए।
25
शिल्पा ने अवॉर्ड लेते हुए अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा- हम ये अवॉर्ड पाकर खुद को बहुत खुशनसीब महसूस कर रह हैं। हम आगे भी अपने प्रयास इसी प्रकार जारी रखेंगे। साथ ही देश के सभी नगरिकों से अपील करते हैं कि वो भी इस अभियान सें जुड़ें और अपने आस-पास के वातावरण को खूबसूरत बनाएं।
35
शिल्पा सोशल एक्टिविटी में हिस्सा लेती रहती है और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में उन्होंने पति के साथ फनी वीडियो शेयर किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।
45
बता दें कि शिल्पा लंबे समय बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही है। वह जल्द ही 'हंगामा' के सीक्वल में परेश रावल के साथ नजर आएंगी, इसके साथ ही वह फिल्म 'निकम्मा' की थी शूटिंग कर रही है।
55
बता दें कि शिल्पा और राज की शादी को 11 साल हो गए है। दोनों का एक बेटा विआन है।