- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं शिल्पा शेट्टी का नया रेस्त्रां, वायरल हो रही खूबसूरत PHOTOS
अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं शिल्पा शेट्टी का नया रेस्त्रां, वायरल हो रही खूबसूरत PHOTOS
मुंबई. शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) इन दिनों एक बात को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है। और वो बात है उनका आलीशान रेस्त्रां। हाल ही में शिल्पा ने मुंबई के वर्ली में एक आलीशान रेस्त्रां बनाया है, जिसकी कुछ फोटोज तो फैन्स देख चुके हैं लेकिन एक बार फिर से शिल्पा के इस रेस्त्रां की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में ये रेस्त्रां किसी आलीशान महल से कम नहीं दिखता है। उन्होंने अपने इस रेस्त्रां के इंटीरियर पर काफी मेहनत की है। शिल्पा के वर्ली स्थित इस रेस्त्रां का नाम बैस्टियन है। उनका ये रेस्त्रां 8 हजार स्क्वेयर फीट में फैला है। इसके लिए शिल्पा ने एक अलग इंस्टाग्राम भी बनाया है। यहां लजीज खाने की फोटोज देखकर ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
इस रेस्त्रां की अभी ओपनिंग नहीं हुई है। खबरों की मानें तो जल्दी ही ये रेस्त्रां ओपन होगा।
रेस्त्रां की इनसाइड फोटोज में देखा जा सकता है कि यहां पर आर्टिफिशियल पेड़ के साथ बड़े-बड़े सोफे भी लगे हैं।
शिल्पा ने अपने रेस्त्रां की दीवारों की सजावट पर खास काम किया है। इसके साथ ही रोशनी की खास व्यवस्था भी की गई है।
रेस्त्रां में बड़े-बड़े लगे हैं। दीवारों को खास तरीके से डेकोरेट किया गया है।
हाल ही में शिल्पा और राज कुंद्रा ने मुंबई के वर्ली में एक आलीशान रेस्टोरेंट बनवाया है।
शिल्पा शेट्टी ने अपने नए आलीशान और रॉयल रेस्टोरेंट की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है।
शिल्पा ने अपने रेस्त्रां के इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक खाने की फोटोज शेयर की हैं।
बीते दिनों ही शिल्पा शेट्टी ने फोटो के जरिए बताया था कि उनके रेस्त्रां के पहले मेहमान रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया थे।