- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति का हाथ थाम शिल्पा शेट्टी ने की माता की आरती, देवी को चढ़ाया थाली भरकर प्रसाद और लिया आशीर्वाद
पति का हाथ थाम शिल्पा शेट्टी ने की माता की आरती, देवी को चढ़ाया थाली भरकर प्रसाद और लिया आशीर्वाद
मुंबई. देशभर में नवरात्रि (Navratri) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि, कोरोना (corona) की वजह से नवरात्रि उत्सव की रंगत थोड़ी फीकी नजर आ रही है फिर भी लोगों का जोश कम नहीं हुई है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में इस उत्सव को मनाते हैं। शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) हर बार अपने घर में माता की स्थापना करती है और पूरी श्रद्धा की साथ पूजा-अर्चना करती है। इस बार भी उन्होंने अपने घर पर घट स्थापना की है। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे माता का आरती करती नजर आ रही है। उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से माता की झांकी भी सजाई है। फूल-माला और लाइटिंग से पूरी झांकी को डेकोरेट किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सामने आई फोटोज में शिल्पा पति राज कुंद्रा के साथ माता की आरती करती नजर आ रही है। इस मौके पर उन्होंने बेहद सिम्पल सूट कैरी किया था। उनके बाल खुले थे और उनका लुक भी बेहद सिम्पल ही था।
शिल्पा ने माता को थाली भरकर प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद लिया। वे देर तक दोनों हाथ जोड़े मां के सामने बैठी रही।
उन्होंने फोटोज शेयप कर कैप्शन लिखा- नवरात्रि के इस पावन पर्व पर मेरी देवी मां से प्रार्थना है कि आप और आपके सम्पूर्ण परिवार पर उनकी अनुकंपा रहे। आप सुखी हो और मां आपको दुखो से वंचित रखें। जय माता दी।
शिल्पा ने अपने परिवार के साथ ही अन्य सभी लोगों की खुशी के लिए भी प्रार्थना की।
बता दें कि कोरोना की वजह से शिल्पा लंबे समय से अपने घर पर ही है और फैमिली के साथ वक्त बीता रही है।
हालांकि, कुछ दिन पहले वे मनाली गई अपनी अपकमिंग फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग करने।
नवरात्रि से पहले वे शूटिंग खत्म करके अपने घर लौट आई हैं। अब वे 9 दिन घर पर रहकर मां की आराधना करेंगी।