- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- नया साल मनाने 10 दिन पहले ही लंदन पहुंच गई शिल्पा, शुरू किया सेलिब्रेशन, बेटा और बहन भी है साथ
नया साल मनाने 10 दिन पहले ही लंदन पहुंच गई शिल्पा, शुरू किया सेलिब्रेशन, बेटा और बहन भी है साथ
मुंबई. नया साल आने में अभी कुछ दिन बाकी है लेकिन अभी से जश्न का माहौल दिखने लगा है। सामान्य लोगों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी नए साल का जश्न अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं। कुछ सेलेब्स तो नए साल का जश्न मनाने विदेश पहुंच गए हैं और कुछ जाने की तैयारी में है। शिल्पा शेट्टी नए साल का जश्न मनाने 10 दिन पहले ही लंदन पहुंच गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लंदन की सड़कों पर घूमते और रेस्त्रां में खाना खाते वीडियोज शेयर किए हैं। यहां शिल्पा अकेले नहीं बल्कि बेटे विआन और छोटी शमिता शेट्टी के साथ जश्न मनाने पहुंची हैं।
| Updated : Dec 29 2019, 10:11 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
शिल्पा शेट्टी बहन के साथ मस्ती करतीं नजर आ रही है। वीडियो शेयर कर बता रही है कि यहां बहुंत ठंडी है लेकिन फिर भी मजा आ रहा है। उन्होंने ठंड से बचने के लिए लॉन्ग कोट और ग्लब्स पहन रखे हैं।
25
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान नया साल मनाने विदेश रवाना हुई। उनके साथ बेटी इनाया और पति कुणाल खेमू साथ थे।
35
ऋतिक रोशन एक्स पत्नी के साथ नए साल का जश्न मनाने रवाना हुए। दोनों ही एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।
45
बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम कर चुकी उर्वशी ढोलकिया मालदीव पहुंच गई हैं।
55
म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकी हिना खान ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मावदीव में एन्जॉय कर रही हैं।