- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सालभर की हुई शिल्पा शेट्टी की बेटी, मम्मी की गोद में गुलाबी फ्रॉक पहने बेहद क्यूट नजर आई लाडली
सालभर की हुई शिल्पा शेट्टी की बेटी, मम्मी की गोद में गुलाबी फ्रॉक पहने बेहद क्यूट नजर आई लाडली
मुंबई. शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) की बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा (samisha kundra) एक साल की हो गई है। शिल्पा की बेटी का जन्म 15 फरवरी, 2020 को मुंबई में हुआ था। बेटी के पहले जन्मदिन पर शिल्पा अपने पूरे परिवार के साथ सोमवार को सिद्धिविनायक मंदिर (siddhivinayak temple) बप्पा के दर्शन करने पहुंची। इस मौके शिल्पा ने अपनी लाडली को गोद में लेकर मीडिया फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। इस दौरान समीषा गुलाबी रंग की फ्रॉक पहने बेहद क्यूट नजर आ रही थी। हालांकि, समीशा कैमरामैन को देखकर थोड़ी घबरा भी गई थी। शिल्पा के साथ पति राज कंद्रा, बेटा विआन कुंद्रा, मां सुंनदा, बहन शिता शेट्टी ओर सास-ससुर मौजूद थे। पूरी फैमिली इस मौके बेहद खुश नजर आई।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
समीशा का पहला बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वह वैसे तो शिल्पा कुछ खास नहीं कर रही हैं, लेकिन परिवार के लिए छोटी-सी पार्टी जरूर रखी है। बेटी को बर्थडे विश करते हुए शिल्पा ने एक वीडियो पोस्ट किया है। बेटी की जमीन पर क्रॉल करते हुए वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा-मम्मी, यह शब्द जब तुमने मुझे कहा जब तुम एक साल की हो चुकी हो, मुझे लगता है मेरे लिए यह जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा है।
उन्होंने आगे लिखा- तुम्हारा पहला दांत निकलने से लेकर पहला शब्द, पहली मुस्कान और पहला क्रॉल मुझे सब याद है। मेरे लिए सब कुछ खास है और हर दिन सेलिब्रेट करने की वजह है। मेरी एंजल को पहले जन्मदिन बहुत-बहुत बधाई। गुजरे साल का हर दिन हमारे लिए प्यार, खुशियां और लाइट लेकर आया है। हमारी जिंदगी रोशन हो गई है। हम सभी तुमसे बहुत प्यार करते हैं और मानते हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि तुम खूब खुशियां मिलें और दुआएं भीं।
वहीं, राज कुंद्रा ने बेटी का झूला झूलते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- तुम मां की बेटी हो सकती हो, लेकिन तुम्हारे अंदर पंजाबी जीन्स आए हैं। जन्मदिन मुबारत मेरी एंजल, समीशा। तुम हमारे परिवार को पूरा करती हो और उन तारों को छूती हो, जिनके बारे में मैं समझता था कि है ही नहीं। समीशा तुम एक साल की हो गई हो, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि समय कैसे उड़ गया।
आपको बता दें कि शिल्पा की बेटी का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ था। शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और उनके पति पिछले कई साल से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे, लेकिन हर बार वे फेल हो गए थे।
शिल्पा ने पिंकविला से बातचीत में बताया- हम पिछले काफी वक्त से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे। बेटे विआन के जन्म के बाद मुझे एंटीफॉस्फोलिपिड सिंड्रोम नाम की बीमारी हो गई थी। ये एक ऑटो इम्युन बीमारी थी। इसके कारण जब भी मैं प्रेग्नेंट होती थी, तो यह बीमारी दोबारा एक्टिव हो जाती थी। इससे कई बार मेरा मिसकैरिज भी हो गया था।
शिल्पा ने कहा था- मैं अपने बेटे को सिंगल चाइल्ड की तरह बड़ा नहीं करना चाहती थीं। मैं चाहती थीं कि मेरी तरह मेरे बेटे का भी एक भाई या बहन हो। विआन बहन चाहता था।
शिल्पा ने कहा था- हमने बच्चा गोद लेने की भी कोशिश की थी। ये किसी कारण से मुमकिन नहीं हो पाया था। इसके बाद हमने चार साल तक इंतजार किया और आखिरकार सरोगेसी का रास्ता चुना।