- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- प्रेग्नेंसी को लेकर सामने आया 'कांटा लगा गर्ल' का रिएक्शन, बताया क्यों बाहर निकला था पेट
प्रेग्नेंसी को लेकर सामने आया 'कांटा लगा गर्ल' का रिएक्शन, बताया क्यों बाहर निकला था पेट
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को लेकर लॉकडाउन के बीच प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई थी। अब उसी खबर को लेकर एक्ट्रेस का रिएक्शन आया है। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने पति के साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर की थी। इसमें दोनों के बीच शानदारा कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी।
| Published : Apr 09 2020, 03:08 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
19
)
शेफाली जरीवाला की फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे थे और सवाल कर रहे थे कि वो प्रेग्नेंट हैं क्या? इसी तरह से लोग कई कमेंट्स कर रहे थे।
29
सोशल मीडिया पर शेफाली ने यूजर्स के प्रेग्नेंसी वाले सवाल का जवाब देते लिखा कि उन्होंने ज्यादा खा लिया था इसलिए उनका पेट बाहर निकला था। इस बात से वो प्रेग्नेंसी की उड़ रही अफवाहों पर एक्ट्रेस वे विराम लगा दिया।
39
शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी ने कुछ दिनों पहले ही यह खुलासा किया था कि वो एक बच्चे को गोद लेना चाहते हैं। इन दिनों टीवी का ये कपल इसी प्लान पर वर्क कर रहा है। शेफाली जरीवाला की इच्छा है कि वो बेटी को अपनी जिंदगी लाएं और उसका ख्याल रखें।
49
बता दें, एक बच्ची को गोद लेने की बात शेफाली जरीवाला ने बिग बॉस में भी की थी। एक बार शो में शेफाली बिग बॉस के सदस्यों के साथ गार्डन एरिया में आरती सिंह के साथ बैठी थीं, तभी उन्होंने बच्चे को गोद लेने की बात की थी।
59
इससे पहले बिग बॉस 13 का हिस्सा रही शेफाली जरीवाला ने सिडनाज की केमिस्ट्री पर खुलकर बात की थी और उन्होंने बताया था कि उन्हें सिडनाज की केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगती है लेकिन यह प्यार एक ही इंसान की तरफ से है।
69
सिद्धार्थ, शहनाज को प्यार करता है, लेकिन एक दोस्त और बच्चे की तरह। शहनाज उससे प्यार करती है और इस बात का एहसास सिद्धार्थ को सलमान ने कराया था। दोनों उन्हें साथ में अच्छे लगते हैं, वो बस यही कह सकती हैं कि प्यार दो दोस्तों के बीच में भी हो सकता है।
79
बता दें, शेफाली ने अगस्त, 2014 में ब्वॉयफ्रेंड पराग त्यागी (टीवी शो 'जोधा अकबर' के शरीफुद्दीन) से कोर्ट मैरिज की थी। यह शेफाली की दूसरी शादी है।
89
शेफाली की पहली शादी सिंगर हरमीत गुलजार(मीत ब्रदर्स फेम) से हुई थी, लेकिन साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया था। खुद शेफाली ने तलाक की पुष्टि करते हुए कहा था कि अब वे और हरमीत साथ-साथ नहीं हैं।
99
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।