- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब सोनाक्षी के पापा से शादी करने बोरिया बिस्तर ले घर आ गई थी पुलिसवाले की बेटी, चौंक गई थी पत्नी
जब सोनाक्षी के पापा से शादी करने बोरिया बिस्तर ले घर आ गई थी पुलिसवाले की बेटी, चौंक गई थी पत्नी
मुंबई. 70 के दशक के एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और फिल्मों के जरिए लोगों को खूब एंटरटेन किया। आज वो भले ही फिल्मों से दूर हैं और राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन उनकी मूवीज और 'खामोश' जैसे डायलॉग्स लोगों के जुबान पर रहते हैं। 'दोस्ताना' (Dostana), 'नसीब' (Naseeb), 'काला पत्थर' (kala Patthar) और 'शान' (Shaan) जैसी फिल्में कर चुके शत्रुघ्न को दर्शकों से खूब प्यार मिला।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम बीते वीकेंड में टीवी रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' (Indias Best Dancer) के स्पेशल एपिसोड में पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने कई दिलचस्प बातें शेयर की।
शत्रुघ्न ने इस दौरान शो की होस्ट भारती सिंह (Bharati Singh) ने पूछा कि 'फिल्में साइन करते समय वो किन बातों का विशेष ख्याल रखते थे?' इसके जवाब में एक्टर ने बताया कि 'वो हीरोइन मां को देकर फिल्में साइन करते हैं।'
शत्रुघ्न का जवाब सुनकर शो में सभी शॉक्ड हो जाते हैं और भारती सिंह ने फिर से कहा कि ऐसा क्यों? इस पर उन्होंने पत्नी पूनम (Poonam Sinha) के साथ की हुई फिल्म का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि 'सभी वो उनके साथ एक फिल्म शूट कर रहे थे तो इस दौरान उनकी मां लगातार बस एक्टर को ही देखती थीं कि वो क्या और कहां देख रहे हैं।'
शत्रुघ्न ने कहा कि 'इसलिए ही वो एक्ट्रेस की मां को देखते हैं। अगर वो ठीक हैं तो सब ठीक है।' इसके बाद भारती सिंह ने एक बार फिर से सवाल किया कि 'कभी उनके साथ ऐसा नहीं हुआ कि कोई फैन उनके लिए पागल हो और घर आ गई हो।'
शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम ने इस सवाल के जवाब में कहा कि 'इससे भी बड़ा बवाल हुआ था। एक पुलिसवाले की बेटी घर आ गई थी और खुद अकेले ही नहीं आई बल्कि वो अपना बोरिया बिस्तर लेकर शत्रुघ्न से शादी करने घर चली आई थी। जब उसने पूनम को देखा उल्टा ही पूछ बैठी की वो यहां क्या कर रही हैं।'
पूनम आगे कहती हैं कि 'वो लड़की जानकार पुलिसवाले की बेटी थी तो उन्होंने उसके घर पर फोन किया और कहा कि वो आकर अपनी बेटी को ले जाएं।' पूनम की सारी बातें सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं।