- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बॉलीवुड डेब्यू से पहले Shanaya Kapoor ने सेक्सी अदाओं का बिखेरा जलवा, सुहाना खान भी हुई घायल
बॉलीवुड डेब्यू से पहले Shanaya Kapoor ने सेक्सी अदाओं का बिखेरा जलवा, सुहाना खान भी हुई घायल
मुंबई. शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) 'बेधड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी को करण जौहर (Karan johar) लॉन्च करने जा रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म 'बेधड़क' के पोस्टर साझा किया। जिसमें शनाया कपूर लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा के साथ नजर आईं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली शनाया अब अपने लुक्स में और भी हॉटनेस ला रही हैं। हाल ही में उन्होंने बेहद ही सेक्सी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसे देखकर फैंस जख्मी हो गए। आइए शनाया का हॉट अंदाज देखते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
शनाया कपूर अपने इंस्टाग्राम से अपनी रिसेंट तस्वीरें को शेयर किया। जिसमें वो अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कुछ धूप, कुछ मस्ती और कुछ बीटीएस'।
फोटो में शनाया एक कुर्सी के सहारे जमीन पर बैठकर पोज दे रही हैं। कभी वो बालों को स्टाइल कर रही हैं तो कभी क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
संजय कपूर की लाडली ने ग्रे कलर के डिजाइनर ड्रेस पहन रखा है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को मैसी लुक दिया है। पिंक ग्लॉसी लिप उनके पूरे लुक्स को और भी हॉटनेस दे रही है।
फोटो में शनाया की नशीली आंखे देखते ही बन रहा है। अनिल कपूर (Anil kapoor) की भतीजी पर बॉलीवुड सेलेब्स भर-भर के प्यार लुटा रहे हैं। शनाया की दोस्त सुहाना खान (Suhana khan) ने उन्हें सेक्सी कहा। वहीं, सीमा खान, महिप कपूर, भावना पांडे ने भी एक्ट्रेस की पोस्ट कॉमेट किया है।
वहीं, शनाया के फैंस को उनकी तस्वीर बहुत पसंद आ रही है। किसी फैंस को वो हॉट लग रही हैं। तो किसी को क्यूट और किसी को कमसिन कली। इसके साथ ही इनके पोस्ट पर दिल वाली इमोजी और फायर का आइकन खूब शेयर हो रहा है।
बता दें कि करण जौहर ने गुरुवार को सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आगामी फिल्म की घोषणा कर दी है। उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'बेधड़क' के पोस्टर साझा कर तीन नए चहरों को भी इंट्रोड्यूज किया है।
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म से शनाया कपूर, लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा अपना बॉलीवुड में डब्यू करने जा रहे हैं।
और पढ़ें:
RANBIR KAPOOR का न्यू बियर्ड लुक फैंस को नहीं आया पसंद, कोई बोला केबल वाला तो कोई भिखारी
Antra Singh Priyanka और Shilpi Raghwani का होली सॉन्ग हुआ वायरल, Video देख थिरकने लगे लोग
रिलीज से पहले Radhe Shyam की FIRST Review Out, प्रभास की फिल्म को लेकर इस शख्स ने कही ये बड़ी बात